
महिला का डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आते हैं जो ट्रोल कर दिए जाते हैं या फिर वायरल हो जाते हैं. एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने कई वायरल वीडियो को पीछे छोड़ दिया है. डीजे पर मिथुन के 'जूली-जूली' और अमिताभ बच्चन के 'मीना' गाने पर डांस कर महिला ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. ऐसे कई फेसबुक पेज हैं जहां उनका वीडियो शेयर किया गया है. इसको काफी शेयर्स मिल रहे हैं.
इस आइलैंड में मर्दों का आना है BAN, सिर्फ महिलाएं यहां रहकर करेंगी एन्जॉय
इस वीडियो में महिला 'जूली-जूली' पर डांस करती नजर आ रही हैं. जिसे देख आस-पास खड़े लोग भी हैरान रह जाते हैं. कई लोग उनके साथ डांस करने आते हैं लेकिन उनके मूव्स देखकर सभी साइड में खड़े हो जाते हैं. बच्चे तक दूर खड़े होकर उनको देखने लगते हैं.
शरारती बंदर ने चुराया टूरिस्ट का पर्स, हवा में उड़ा दिए सारे पैसे, देखें वीडियो
एक गाना खत्म होने के बाद भी वो नहीं रुकतीं. दूसरा गाना आते ही फिर वो डांस करने लगती हैं. ये वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन लोगों को उनका डांस काफी पसंद आ रहा है. उनके डांस ने अच्छे-अच्छों को फेल कर दिया है.
VIDEO: एस्किलेटर पर इस शख्स ने किया खतरनाक Stunt, आस-पास वाले देखते रह गए
देखें ये वायरल वीडियो-
इस आइलैंड में मर्दों का आना है BAN, सिर्फ महिलाएं यहां रहकर करेंगी एन्जॉय
इस वीडियो में महिला 'जूली-जूली' पर डांस करती नजर आ रही हैं. जिसे देख आस-पास खड़े लोग भी हैरान रह जाते हैं. कई लोग उनके साथ डांस करने आते हैं लेकिन उनके मूव्स देखकर सभी साइड में खड़े हो जाते हैं. बच्चे तक दूर खड़े होकर उनको देखने लगते हैं.
शरारती बंदर ने चुराया टूरिस्ट का पर्स, हवा में उड़ा दिए सारे पैसे, देखें वीडियो
एक गाना खत्म होने के बाद भी वो नहीं रुकतीं. दूसरा गाना आते ही फिर वो डांस करने लगती हैं. ये वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन लोगों को उनका डांस काफी पसंद आ रहा है. उनके डांस ने अच्छे-अच्छों को फेल कर दिया है.
VIDEO: एस्किलेटर पर इस शख्स ने किया खतरनाक Stunt, आस-पास वाले देखते रह गए
देखें ये वायरल वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं