सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं, जो बहुत ही फनी होते हैं, वहीं कई वीडियोज़ से होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बहुत ही ज़्यादा भावुक हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के लिए कैसे महिलाएं अपनी जान जोखिम पर डाल रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही ज्यादा भावुक कर देने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग शेयर कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
यह तस्वीर महाराष्ट्र के त्रयम्बकेश्वर के पास मेटघर गाँव की है...पीने के लिए पानी नहीं है, महिलाएं अपनी जान जोखिम में डाल पानी भर रही हैं.. यह सब 2022 में हो रहा है!
— sohit mishra (@sohitmishra99) April 6, 2022
केंद्र बनाम राज्य, हिन्दू मुस्लिम और ईडी-CBI जैसे बड़े मुद्दों के बीच महाराष्ट्र के ऐसे मूलभूत मुद्दे खो गए हैं.. pic.twitter.com/StZI95wKWD
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिलाएं कुएं के अंदर पानी के लिए जा रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ज़्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को हमारे सहयोगी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो के साथ उन्होंने एक जानकारी भी साझा की है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- यह तस्वीर महाराष्ट्र के त्रयम्बकेश्वर के पास मेटघर गांव की है. पीने के लिए पानी नहीं है, महिलाएं अपनी जान जोखिम में डाल पानी भर रही हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को 2.5 लाख लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर हज़ारों लोगों ने रिएक्ट किया है. वायरल वीडियो पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये 2022 का ही वीडियो है. सरकार सो रही है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में दुख देने वाला वीडियो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं