विज्ञापन

फैशन या मजबूरी! कंधे पर बासमती चावल का बैग टांगे सैलून पहुंची महिला, वायरल पोस्ट पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

अमेरिका में एक महिला को सैलून के बाहर बासमती राइस वाला बैग कैरी करते हुए देखा गया है और लोग इस पर अब मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

फैशन या मजबूरी! कंधे पर बासमती चावल का बैग टांगे सैलून पहुंची महिला, वायरल पोस्ट पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
कमाल का है ये फैशन, कंधे पर लटका लिया बासमती चावल का थैला

Basmati Rice Bag: एक अमेरिकी महिला सोशल मीडिया पर उस वक्त सुर्खियों में आ गई, जब इस महिला को बासमती राइस वाला बैग सैलून ले जाते हुए देखा गया. सैलून से इस अमेरिकी महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अमांदा जॉन मंगलाथिल एक महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है और खुद इसके बारे में बताया है. अमेरिकी सैलून से आया महिला का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. वहीं, इस वायरल वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं.

अमेरिका में बासमती बैग वायरल (Woman Carrying Basmati Rice Bag)
इस वीडियो को शेयर करने वाली महिला ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'अमेरिका में क्या ट्रेंड हो रहा है आपको यह देखने की जरूरत है, आप इसे हल्के में नहीं ले सकते हैं, भारत में यह ट्रेंड लो प्राइज में उपलब्ध है. इस शख्स के पोस्ट में देखेंगे व्हाइट और ब्लैंक रंग ड्रेस पहने एक महिला ने अपने दाएं कंधे पर लाल और ब्राउन रंग का बैग टांगा हुआ है, जिसपर लिखा है, 'रॉयल, बासमती राइस'. अब इस महिला का यह मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. लोग भी इस पर पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स (Basmati Rice Bag Woman Viral)
महिला के बासमती राइस बैग वाले पोस्ट पर एक यूजर लिखा है, 'जब आपके पास बासमती का बैग है, तो आपको गुच्ची की क्या जरूरत है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'ऐसा लगता है कि अमेरिका अब जूट के बैग को इस्तेमाल करने लगा है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'ऊप्स, मैंने अभी हाल ही में अपने बासमती राइस का बैग फेंका है, शायद मुझे आपको पहले ही फॉलो कर लेना चाहिए था'. चौथा यूजर लिखता है, 'आपको गलतफहमी हुई है, विमल का बैग ट्रैंडिग में है'. पांचवां यूजर लिखता है, 'आओ अपने बनिया फ्रैंड्स के पापा की दुकान पर चलते हैं.' इस पोस्ट पर लोग अब ऐसे ही मजेदार और चुटकी लेने वाले कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com