सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान करने वाले और मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कई बार तो बच्चों और महिलाओं के कई ऐसा वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला साड़ी पहनकर तलवारबाजी करते हुए नजर आ रही है. महिला के इश हैरतअंगेज़ कारनामे को देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें Photos:
Watch अद्भुत..👌
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 17, 2021
देसी martial arts 👌👌👌👌@sanjg2k1 @hvgoenka @anandmahindra @gauravcsawant pic.twitter.com/Ewk0dwkxOg
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, अद्भुत, देसी मार्शल आर्ट्स. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला हाथ में एक लट्ठ लेकर करतब दिखा रही है. उसके चारों तरफ लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा है और सभी महिला को देख रहे हैं. थोड़ी ही देर बाद महिला हाथ में तलवार लेती है और तलवारबाजी करना शुरु कर देती है. वो बिना रुके हवा में तलवार चलाए जा रही है.
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग कमेंट्स में महिला की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘काश और लड़कियां देखतीं और शिकारियों से खुद को बचाने के लिए इस कला को सीखने के लिए प्रेरित होतीं!'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं