विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2023

फ्लाइट पकड़ने के लिए दौड़ते हुए रनवे पर पहुंची महिला, विमान के पायलट को हाथ हिलाकर किया रुकने का इशारा

महिला हवाईअड्डे की सुरक्षा को पार करते हुए, टरमैक पर और विमान के नीचे, कैप्टन की ओर हाथ हिलाते हुए उसे एडिलेड के लिए क्वांटासलिंक फ्लाइट में चढ़ने देने के लिए कह रही थी.

फ्लाइट पकड़ने के लिए दौड़ते हुए रनवे पर पहुंची महिला, विमान के पायलट को हाथ हिलाकर किया रुकने का इशारा
फ्लाइट पकड़ने के लिए दौड़ते हुए रनवे पर पहुंची महिला

एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह एक उड़ान को अपने बिना जाने से रोकने के लिए रनवे पर दौड़ पड़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कैनबरा एयरपोर्ट पर हुई. महिला हवाईअड्डे की सुरक्षा को पार करते हुए, टरमैक पर और विमान के नीचे, कैप्टन की ओर हाथ हिलाते हुए उसे एडिलेड के लिए क्वांटासलिंक फ्लाइट में चढ़ने देने के लिए कह रही थी. महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. पोस्ट किए जाने के बाद से इसने ढेरों लोगों का ध्यान खींचा है.

फ्लाइट को रोकने की कोशिश करती दिखी महिला

जानकारी के मुताबिक महिला को जमानत देने से इनकार कर दिया गया है और उसे 3 नवंबर को अदालत में पेश होना है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, ‘एक महिला जिसकी उड़ान छूट गई थी, उसने टरमैक पर क्वांटासलिंक एम्ब्रेयर E190AR विमान (VH-XVO) के पीछे दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश की. यह अजीब घटना 1 नवंबर, 2023 को कैनबरा हवाई अड्डे (CBR) पर हुई. फ्लाइट का पीछा करते हुए महिला ने पायलट की ओर हाथ हिलाना शुरू कर दिया. उसे जमानत देने से इनकार कर दिया गया है और उसे शुक्रवार को अदालत में पेश होना है.' वीडियो में महिला को फ्लाइट के नीचे चलते हुए और पायलट से उड़ान रोकने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है.

‘अब कभी उड़ नहीं पाओगी'

ये पोस्ट कुछ ही घंटे पहले शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे एक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. शेयर पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कैसे?'. दूसरे ने लिखा, तुम फिर कभी नहीं उड़ोगी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com