विज्ञापन

पापा की परी का नया आविष्कार... कपड़े निचोड़ने के लिए अपनाई निंजा टेक्निक, बास्केट से किया ऐसा जुगाड़, बना दिया Dryer

महिला को दरअसल ऐसा ड्रायर चाहिए था जिसमें कपड़ा निचोड़ने के लिए हाथों से मेहनत न करनी पड़े. बस फिर क्या था महिला ने इसका भी जुगाड़ कर लिया.

पापा की परी का नया आविष्कार... कपड़े निचोड़ने के लिए अपनाई निंजा टेक्निक, बास्केट से किया ऐसा जुगाड़, बना दिया Dryer
पापा की परी का नया आविष्कार...

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और जुगाड़ करने वाले की तारीफ भी करेंगे. 

महिला को दरअसल ऐसा ड्रायर चाहिए था जिसमें कपड़ा निचोड़ने के लिए हाथों से मेहनत न करनी पड़े. बस फिर क्या था महिला ने इसका भी जुगाड़ कर लिया. इंस्टाग्राम पर @kirtianimeshviralreels नाम के अकाउंट से एक वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने कपड़े फैलाने वाले तार पर एक जाली वाला प्लास्टिक बास्केट लटका रखा है. बास्केट में महिला गीले कपड़ों को डालती है और रस्सी के सहारे लटकी इस बास्केट को जोर से घुमा देती है. घूमने की वजह से पानी तेजी से कपड़ों से निकलने लगता है.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'पापा की परी का आविष्कार..न्यू ड्रॉयर अनलॉक'. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बास्केट काफी समय तक घूमता और कपड़ों से पानी निकलता नजर आ रहा है. वीडियो देखकर यूजर्स हैरान हैं. लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये तो पानी की बरबादी है. दूसरे ने लिखा- भारत बिगनर्स के लिए नहीं है. तीसरे ने लिखा- बिना बिजली से चलने वाली वॉशिंग मशीन. चौथे ने लिखा- ये ड्रायर नहीं स्पिनर है. इस जुगाड़ को देखकर आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com