
एक महिला ने इंस्टाग्राम वीडियो में अपनी सैलरी और महीने के खर्चों का खुलासा करके इंटरनेट का ध्यान अपनी ओर खींचा है. साउथ मुंबई में रहने वाली मार्केटिंग प्रोफेशनल अनहद ने बताया कि वह हर महीने 2.67 लाख रुपये कमाती हैं. इसके बाद उन्होंने अपने महीने के खर्च के बारे में डिटेल में बताया. महिला ने कहा, कि इंडिया में पैसे के बारे में बात करना एक टैबू है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए और मैं इस पर बात करना चाहती हूं.
हर महीना बचाती हैं इतने रुपए
वीडियो में उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अपने माता-पिता के साथ रहती हैं, इसलिए वह किराए या किराने का सामान नहीं खरीदती हैं. अनहद ने बताया कि उन्हें हर महीने मिलने वाले 2.67 लाख रुपये में से 1.80 लाख रुपये सीधे उनके SIP में जाते हैं. इसके बाद उनके पास हर महीने 87,000 रुपये बचते हैं, जिन्हें वह बाहर खाना खाने, दोस्तों से मिलने, पार्लर आदि पर खर्च करती हैं. उन्होंने बताया कि जून में उनका सबसे बड़ा खर्च बाहर खाना खाने पर हुआ, जो 16,000 रुपये था. "अगली श्रेणी मौज-मस्ती की है, जिसमें फिल्में देखना, बाहर जाना शामिल है." उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने मौज-मस्ती पर 8,500 रुपये खर्च किए और यह सब सिर्फ़ एक रात बाहर जाने पर हुआ.
देखें Video:
इसके अलावा, अनहद ने बताया कि उन्होंने ग्रूमिंग पर 8,500 रुपये, स्विगी पर 3,400 रुपये, किताबों पर 1,300 रुपये, टेनिस पर 600 रुपये और उबर पर 600 रुपये से ज़्यादा खर्च किए. क्लिप के अंत में, उन्होंने बताया कि उनके पास अभी भी 47,000 रुपये बचे हैं, जिन्हें वह "मिस्ट्री फंड" में डाल देती हैं.
यूजर्स ने उठाए सवाल
शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो वायरल हो गया है, जिसे 885,000 से ज्यादा बार देखा गया और 27,000 से ज़्यादा लाइक मिले हैं. इस पोस्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. जहां कुछ लोगों ने उनकी हाई इनकम पर हैरानी जताई, वहीं अन्य ने उन्हें "अनरियलिस्टिक" और "अनरिलेटेबल" बताया.
एक यूजर ने लिखा, "यह सच में बहुत अनरियलिस्टिक लगता है. आपको किराया, किराने का सामान, बिजली, पेट्रोल बिल, टैक्स, डोमेस्टिक हेल्प और अन्य मेंटेनेंस खर्च का भुगतान नहीं करना पड़ता है. हालांकि कोई नफरत नहीं है, लेकिन यह बहुत अवास्तविक है."
एक अन्य ने लिखा, "मार्केटिंग रोल में इतना कमाने के लिए उसे अपने काम में बहुत अच्छा होना चाहिए."
ये भी पढ़ें: लोग इतनी जल्दी घर से बाहर क्यों निकले? 40 घंटे के जाम और 3 मौतों के बाद हाईवे बॉडी ने दिया चौंकाने वाला बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं