ट्विटर पर एक ऑप्टिकल इल्यूजन वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो आपको इसे दोबारा देखने पर मजबूर कर सकता है. दरअसल, मूल रूप से इस वीडियो को TikTok पर टोरी पैरेनो नाम की एक महिला ने शेयर किया था. इसके बाद उसने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया.
यह भी पढ़ें: कार का टूटा हुआ दरवाजा है या खूबसूरत Beach, Viral Photo ने घुमा दिया लोगों का दिमाग
वीडियो में टोरी पैरेनो अपनी उंगलियों को तेजी से दूसरे हाथ की हथेली पर रखती हैं जिससे ऐसा लगता है कि उसके एक हाथ की हथेली दूसरे हाथ के आर-पार हो रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक पेपी सॉन्ग भी चल रहा है जो ट्रिक के साथ पूरी तरह से फिट बैठ रहा है. ट्रिक इतनी कमाल की है आप वीडियो को एक बार फिर से देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं.
टोरी पैरेनो ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया. यहां देखें टोरी पैरेनो का ऑप्टिकल इल्यूजन वीडियो.
here's something trippy for your night lol pic.twitter.com/lkcX25mgri
— LG Tori Pareno (@ToriPareno) November 21, 2019
इस वीडियो को अब तक 8.4 मिलीयन बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को 5 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है और कई लोगों ने इस पर अपने कमेंट्स शेयर किए हैं और कुछ लोग अब तक इस ट्रिक को समझने की कोशिशों में लगे हुए हैं.
Me right now pic.twitter.com/b5TnWuwWNy
— The Calm and The Crazed EP (@CalebSamuel) November 22, 2019
कई लोगों ने इस ट्रिक को ट्राय करते हुए वीडियो भी शेयर किया.
bruh pic.twitter.com/XVnAsoSpbP
— YBN NAHMIR (@YBNNahmir) November 22, 2019
एक शख्स ने एलईडी ग्लव्स का इस्तेमाल करते हुए इस ट्रिक का वीडियो शेयर किया है.
i did ur thing but with LED gloves :^) pic.twitter.com/yh1jGlEXp9
— The Lightshow Hashira (@JomarriSalomon) November 22, 2019
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर कोई ऑप्टिकल इल्यूजन वाला वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं