विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2024

बाहुबली-2 के 'सोजा ज़रा' गाने पर लड़की के मनमोहक डांस ने जीता दिल, यूजर्स बोले- सादगी और खूबसूरती का भंडार

एक रील अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की जन्माष्टमी के मौके पर बाहुबली-2 के गाने सोजा ज़रा पर खूबसूरत डांस करती नज़र आ रही है.

बाहुबली-2 के 'सोजा ज़रा' गाने पर लड़की के मनमोहक डांस ने जीता दिल, यूजर्स बोले- सादगी और खूबसूरती का भंडार
बाहुबली-2 के 'कान्हा सोजा ज़रा' गाने पर लड़की के मनमोहक डांस ने जीता दिल

Woman Dance on Baahubali 2 Song: सोशल मीडिया पर टैलेंट से भरे वीडियोज़ की भरमार है. आए दिन तमाम डांस रील्स वायरल होती रहती हैं. आजकल तो बच्चों की ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए घर में रहने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है. कुछ डांस रील्स तो ऐसी होती हैं, जो हमें इतनी पसंद आती हैं कि हम उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं. ऐसी ही एक रील अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की जन्माष्टमी के मौके पर बाहुबली-2 के गाने सोजा ज़रा पर खूबसूरत डांस करती नज़र आ रही है.

खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट में लड़की स्टेज पर बाहुबली-2 के सॉन्ग सोजा ज़रा पर डांस कर रही है. यह गाना मधुश्री भट्टाचार्जी ने गाया है. फिल्म के इस गाने पर अनुष्का शेट्टी ने परफॉर्म किया था. जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस लड़की के डांस को भी इंटरनेट पर लोगों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. लड़की मोरे बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया गाने पर बेहद खूबसूरती से डांस कर रही है. गाने के हर बोल पर लड़की अपने स्टेप्स कर रही है, जो उसके परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देता है. वीडियो के मुताबिक, ये डांस जन्माष्टमी के मौके पर किया गया था. लेकिन, इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों की भर-भरकर तारीफें बटोर रहा है. 

देखें Video:

यूजर्स कमेंट सेक्शन में लड़की के डांस की दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग डांस के दौरान जमकर तालियां बजा रहे हैं और डांस को एन्जॉय कर रहे हैं. लगभग डेढ़ मिनट की इस क्लिप में लड़की ने अपने डांस से लोगों का दिल खुश कर दिया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @officialneharikarana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 52 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- खूबसूरत कोरियाग्राफी. दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत प्यारा डांस. तीसरे यूजर ने लिखा- अद्भुत परफॉर्मेंस. वैसे ये डांस वीडियो आपको कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com