देश के लिए अपनी जान देने वाले जवानों के परिवार के दर्द को हम सिर्फ महसूस कर सकते हैं. वो किस तरह अपने बेटे, पति या फिर भाई की कुर्बानी के बाद अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालते हैं. खासकर, वो पत्नियां जो अपने पति के शहीद होने के दुख के साथ-साथ पूरे परिवार की जिम्मेदारी भी खुद उठाती हैं. ऐसी ही एक मिसाल हैं गौरी प्रसाद महादिक.
गौरी प्रसाद, मेजर प्रसाद महादिक की पत्नी हैं. जो दिसंबर 2017 में अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में लगे इंडो-चाइना बॉर्डर शेल्टर में आग लगने की वजह से मारे गए. मेजर प्रसाद, बिहार रेजिमेंट की 7वीं बटालियन में तैनात बेहतर अधिकारियों में से एक थे.
WhatsApp पर कोई कर रहा है परेशान? तो इस Email-Id पर करें शिकायत, होगा तुंरत एक्शन
#WATCH: Late Army Major Prasad Mahadik's wife Gauri Mahadik, who will join Indian Army next year, says, "he always wanted me to be happy & smiling. I decided I'll join the forces, I'll wear his uniform, his stars on our uniform. Our uniform because it will be his and my uniform". pic.twitter.com/syNNsIMe4l
— Chesta Sardana (@SardanaChesta) February 25, 2019
अपने पति की मौत की खबर को सुन गौरी ने हार नहीं मानी बल्कि आर्मी में शामिल होने का फैसला किया. पेशे से वकील गौरी प्रसाद ने अपने पति की मौत के बाद जॉब छोड़ी और आर्म्ड फोर्स जॉइन करने की तैयारी शुरू की. उन्होंने दूसरे अटेप्ट में विधवा कैटेगरी से Services Selection Board (SSB) की परीक्षा पास की. 16 कैंडिडेंट्स को पछाड़ इस एग्ज़ाम में टॉप किया.
गौरी प्रसाद महादिक अप्रैल से इंडियन आर्मी (चेन्नई) में बतौर ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (Officers Training Academy) जुड़ेंगी. इस दौरान उनकी 49 हफ्तों की ट्रेनिंग शुरू होगी. इस ट्रेनिंग के बाद गौरी को सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल किया जाएगा.
अपनी जॉब को छोड़ इंडियन आर्मी से जुड़ने के इस फैसले को लेकर गौरी प्रसाद का कहना है कि वो अपने पति की मौत के बाद सिर्फ बैठकर रोना नहीं चाहती थी, बल्कि सेना से जुड़कर अपने पति को प्राउड महसूस कराना चाहती हैं. आगे गौरी ने कहा, "वो हमेशा मुझे खुश और मुस्कुराता हुआ देखना चाहते थे. मैंने फैसला लिया कि मैं फोर्स जॉइन करूंगी, मैं उनकी यूनिफॉर्म, उनके स्टार्स पहनूंगी, अब वो उनकी या मेरी नहीं बल्कि हमारी यूनिफॉर्म होगी."
बता दें, गौरी प्रसाद महादिक ने 2015 में मेजर प्रसाद से शादी की, वे मुंबई के विरार इलाके में अपने पति के परिवार के संग रहती हैं.
VIDEO: पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं