दुनिया (World) में विज्ञान (Science) की खोज इसलिए हुई ताकि अंधविश्वास को ख़त्म किया जा सके, लेकिन जब विज्ञान ही अंधविश्वास करने में यकीन रखे तो क्या कहेंगे? कहा जाता है कि हर कुरीतियों को ख़त्म करने के लिए वैज्ञानिक तर्क दिया जाता है, मगर आज हम आपको बताएंगे कि वैज्ञानिक ही अंधविश्वास में विश्वास करते हैं.अंतरिक्ष में नए ग्रहों की खोज करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी एजेंसी नासा (Nasa and Peanuts) के वैज्ञानिक भी अंधविश्वास के शिकार हैं. हालांकि वो इसे एक मान्यता के रूप में लेते हैं.
नासा के वैज्ञानिक अपने सभी मिशन के दौरान मुंगफली क्यों खाते है? जी हां, ये पूरी तरह से सच है. जब भी नासा कोई मिशन की शुरुआत करता है तो वहां मौजूद सभी वैज्ञानिक मूंगफली खाते हैं. इसके पीछे वो तर्क देते हैं कि इससे उनका मिशन सफ़ल होता है.
नासा की वेबसाइट पर दिए जानकारी के मुताबिक, मूंगफली खाने की शुरुआत 1960 के दशक से हुई थी. इसकी वजह ये है कि नासा का लगातार 6 मिशन असफ़ल रहा था. जब नासा 7वां मिशन सफ़ल हुआ तो वहां के सभी वैज्ञानिक बेहद ख़ुश थे. वहीं, लैब में मौजूद एक वैज्ञानिक मूंगफली खा रहे थे. ऐसे में तय किया गया कि हर मिशन में सभी वैज्ञानिक मूंगफली खाएंगे.
सभी वैज्ञानिक को लगा कि मूंगफली खाने से सफ़लता मिलती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नासा ने इसरो को भी मूंगफली खाने की सलाह दी थी ताकि इसरो का अभियान सफल रहे. है न ये रोचक तथ्य. आपको हमारी जानकारी कैसी लगी? कमेंट करके बताइएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं