विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2022

शीहाबुद्दीन की मुर्गियां हरी ज़रदी वाले अंडे देती हैं? इसके कारण जानकर हैरान हो रहे हैं लोग

अब आप सोच रहे होंगे कि अब तक तो मुर्गियां जो अंडे देती थीं उसकी ज़रदी तो पीले रंग की होती है, फिर ये हरे रंग का क्या फंडा है? दरअसल, केरल के एक गांव में मुर्गियां हरी ज़रदी वाले अंडे देती हैं. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

शीहाबुद्दीन की मुर्गियां हरी ज़रदी वाले अंडे देती हैं? इसके कारण जानकर हैरान हो रहे हैं लोग

पहले मुर्गी आई या अंडा? अगर ये सवाल आपसे पूछा जाए तो आपके पास इसका जवाब नहीं होगा. दरअसल, जब से इस दुनिया की शुरुआत हुई है लोग यही सवाल पूछ रहे हैं. अभी दुनिया इस सवाल का जवाब तो खोज भी नहीं पाई और अब एक और बड़ा सवाल कि क्या मुर्गी हरे अंडे दे सकती हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि अब तक तो मुर्गियां जो अंडे देती थीं उसकी ज़रदी तो पीले रंग की होती है, फिर ये हरे रंग का क्या फंडा है? History के अनुसार, केरल के एक गांव में मुर्गियां हरी ज़रदी वाले अंडे देती हैं. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. हालांकि, ये ख़बर बहुत ही पुरानी है, मगर अभी भी लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि आख़िर एक मुर्गी हरे रंग की ज़रदी वाले अंडे कैसे दे सकती है?

Social Media पर यह मामला आने के बाद केरल के वेटरीनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (KVASU) ने अपनी शोध में बताया कि इन मुर्गियों को कुछ खास तरह का खाना खिलाया गया था, जिसकी वजह से इन अंडों की जर्दी हरे रंग की है. वैज्ञानिकों का मानना है कि हो सकता है कि मुर्गियों को ज़्यादातर हरी सब्जियां या पत्ते खिलाए जाते होंगे. इसी कारण से अंडों की जरदी हरे रंग की होती है.

इस मामले पर शीहाबुद्दीन बताते हैं कि इन मुर्गियों को कुछ खास नहीं खिलाते हैं. इन मुर्गियों को वो पौधों के हरे पत्ते, केले के हरे पत्‍ते, हल्‍दी और पालक खिलाते हैं. इसके अलावा चावल, गेहूं और नारियल का पल्‍प भी खिलाते हैं.

सोशल मीडिया पर यह सवाल अभी भी लोगों के जेहन में है. लोग जानना चाहते हैं कि इस अंडे का स्वाद कैसा है? क्या ये आम अंडों जैसे हैं? इस पर शीहाबुद्दीन बताते हैं कि स्वाद में बिल्कुल दोनों अंडे सामान्य हैं. रंग के कारण स्वाद में कोई बदलाव नहीं है. 

एक और अहम सवाल ये है कि ये ज़रदी के रंग कैसे होते हैं. कभी पीले हो जाते हैं तो कभी नारंगी तो कभी लाल तो कभी हरे. दरअसल, केरोटेनॉइड्स (Carotenoids) के कारण ये संभव होता है. मतलब मुर्गियों के खुराक के ऊपर निर्भर करता है कि ज़रदी के रंग कैसे होंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरे रंग की जर्दी, शीहाबुद्दीन की मुर्गियां, हरे रंग के अंडे, Green Yolk, Sheehabuddin, Hen, Kerala News Hindi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com