विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2023

ये बिल्ली है, तेंदुआ या चीता? IFS अधिकारी के सवाल से चकराया लोगों का दिमाग, सही जवाब उड़ा देगा होश

अक्सर लोग इस प्रजाति को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. यह एक बिल्ली है, तेंदुआ है या चीता. कौन बताएगा?

ये बिल्ली है, तेंदुआ या चीता? IFS अधिकारी के सवाल से चकराया लोगों का दिमाग, सही जवाब उड़ा देगा होश
ये बिल्ली है, तेंदुआ या चीता? IFS अधिकारी के सवाल से चकराया लोगों का दिमाग

बिल्लियां बेहद क्यूट होती हैं. कुछ लोगों को बिल्लियों से इतना प्यार होता है कि वे उन्हें घर में पालते भी हैं. बिल्लियों के क्यूट वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन क्यूट बिल्लियों के अलावा भी कुछ बिल्लियां होती हैं, जिन्हें बड़ी बिल्लियां (Big Cats) कहते हैं, बड़ी बिल्लियों की बात आते ही हमारे दिमाग में शेर, टाइगर, तेंदुआ और चीता जैसे खूंखार शिकारी जानवर आते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि इन सबसे अलग भी कुछ बिल्लियां होती हैं, जिन्हें देखकर लोग समझ ही नहीं पाते कि ये आम बिल्ली है या फिर खतरनाक शिकारी बिल्ली. ऐसी ही एक बिल्ली की तस्वीर शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी ने पूछा कि यह बिल्ली है, तेंदुआ या चीता?

इस सवाल पर तो लोगों का दिमाग ही चकरा गया. क्योंकि फोटो में नजर आ रहा जानवर काफी बिल्कुल बिल्ली जैसा दिख रहा है. ऐसे में जिसे जो समझ आया उसने वो जवाब दिया. कुछ के जवाब एक जैसे ही थे. जैसे कुछ ने उसे बिल्ली कहा, तो कुछ ने कहा कि यह तो तेंदुआ है. कुछ यूजर्स ने तो सही जवाब भी दे दिया. वैसे आपको ये कौन सा जानवर लग रहा है? यह बिल्ली है, तेंदुआ या चीता? अपना जवाब कमेंट में बताएं.

देखें Photo:

आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) ने 16 जनवरी को ट्विटर पर एक 'जंगली बिल्ली' की फोटो शेयर की. कैप्शन में लिखा- अक्सर लोग इस प्रजाति को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. यह एक बिल्ली है, तेंदुआ है या चीता. कौन बताएगा? देखते ही देखते ट्वीट चर्चा का विषय बन गया. इस पोस्ट पर अब तक पांच हजार से अधिक लाइक्स और लगभग 180 री-ट्वीट्स मिल चुके हैं. साथ ही, यूजर्स ने इस पर रिएक्शन भी दिया.

जब लोग कंफ्यूज हो गए और इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए, तो IFS ने ट्वीट कर बताया कि यह ना तेंदुआ है, और ना ही बिल्ली. यह एक लेपर्ड कैट है. यह भारत में पाई जाने वाली बिल्लियों की एक अलग प्रजाति है. बता दें, कि लेपर्ड कैट एशिया में पाए जाने वाले छोटे मांसाहारी जानवर हैं, जो गिलहरी-चूहे जैसे छोटे जानवरों का शिकार करते हैं. इनकी पूंछ को छोड़कर इनकी लंबाई 45 से 75 सेमी (18 से 30 इंच) तक होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com