
आम का सीजन है, ऐसे में हर कोई इसका स्वाद लेने के लिए इसे खरीद रहा है, लेकिन अगर आप आम खरीदने जा रहे हैं, तो थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. दरअसल, बिहार के गोपालगंज जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स को परेशान कर दिया है. स्थानीय बाजार से ताजे दिखने वाले आम खरीदने वाली एक महिला उस समय डर गई जब उसके पति ने फल के गूदे में सफेद कीड़े रेंगते हुए देखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रसीले और ताजे दिख रहे थे आम
32 साल की राधिका देवी ने बाजार से पके, पीले आम खरीदे थे. वे बाहर से रसीले और ताजे लग रहे थे. उनके पति संतोष यादव ने एक आम छीला और सीधे उसे खाना शुरू किया, लेकिन तुरंत ही उनके मुंह में कुछ अजीब सा महसूस हुआ. करीब से देखने पर, उन्होंने देखा कि आम के गूदे के अंदर छोटे-छोटे सफेद कीड़े चल रहे थे. हालांकि संतोष थोड़ा बहुत आम खा चुके थे, लेकिन उन्हें पता चला तो देखकर काफी घृणा हुई और उन्हें उल्टी होने लगी. इस अनुभव से घबराई राधिका ने आम का वीडियो रिकॉर्ड किया और दूसरों को चेतावनी देने के लिए इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
अब संभलकर खरीदे आम, वीडियो में दिख रहे हैं कीड़े
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आम बाहर से तो नॉर्मल दिख रहा था, लेकिन छिलका उतारने पर गूदे के अंदर कीड़े साफ दिखाई दे रहे थे. वीडियो की क्लिप में राधिका कहती हैं, "आम बाहर से बिल्कुल ठीक दिख रहा था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अंदर से ऐसा हो सकता है. इसे खाने के बाद मेरे पति की हालत खराब हो गई. यह स्थिति काफी डरा देने वाली है."
देखें Video:
यूजर्स ने कहा- "आम खाने से पहले 10 बार सोचेंगे."
सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरानी और चिंता के साथ अपने रिएक्शन शेयर किए हैं. बता दें, वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है, जिसमें कई यूजर्स ने लोगों से फलों को खाने से पहले अच्छी तरह से चेक करने के लिए आग्रह किया है. कुछ लोगों ने फूड सेफ्टी मैकेनिज्म (Food Safety Mechanisms) पर सवाल उठाए, जबकि अन्य ने फल विक्रेताओं की आलोचना की. एक यूजर ने टिप्पणी की, "यह डरावना है. मैं फिर से आम खाने से पहले 10 बार सोचूंगा."
इस वीडियो को देखकर गोपालगंज के फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ रमेश चंद्र ने बताया कि गर्मी और बरसात के मौसम में फलों में कीड़ों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है. उन्होंने फल विक्रेताओं को सलाह दी कि वे फलों को खराब होने से बचाने के लिए उन्हें साफ और ठंडी जगह पर रखें. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि वे खाने से पहले फलों के बाहरी और अंदरूनी हिस्से को जरूर चेक करें और ऐसे फल न खरीदें जिनमें अजीब गंध हो या जिनकी बनावट असामान्य हो. इसी के साथ डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि कीड़ों से भरे फल खाने से बैक्टीरिया या फंगल इंफेक्शन हो सकता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं