
शादी में जूता चुराई की रस्म एक खास रस्म मानी जाती है. जिसमें दुल्हन की बहनें मंडप में दूल्हे का जूता चुराती हैं और जब दूल्हा उन्हें नेग या शगुन देता है फिर वो जूता वापस करती हैं. ये रस्म काफी मज़ेदार होती है. लेकिन, इंटरनेट पर एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जूता चुराई का तरीका देख लोग कह रहे हैं, ये जूता चुराई नहीं जूता लूटना कहा जाएगा. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे लड़की वालों ने दूल्हे के जूते चुराने के लिए उसका बुरा हाल कर डाला है. इस वीडियो को देख जहां कुछ लोग मज़े ले रहे हैं, वहीं बहुत से लोगों का कहना है कि ऐसी रस्में जबरदस्ती नहीं बल्कि प्यार से निभाई जाती हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि काफी मेहमान इकट्ठे हैं और लड़की वालों ने मिलकर दूल्हे को घेर रखा है. तभी सब मिलकर दूल्हे को ज़मीन पर लिटा देते हैं और फिर कुछ लोग उसके पैरों से जबरदस्ती जूते निकालने लगते हैं. लड़की वाले इस दौरान काफी हंस रहे हैं, वहीं आप दूल्हे को देखेंगे कि कैसे उसका बुरा हाल हो रहा है. वो पूरी तरह से ज़मीन पर गिरा हुआ है और लोग मज़े ले रहे हैं. हालांकि, दूल्हा भी काफी थोड़ा घबराया है और हंस भी रहा है. वहीं, सामने खड़ी दुल्हन भी ये सब देखकर मुस्कुरा रही होती है.
देखें Video:
यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sgpranchi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग 5 हज़ार लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जूता चुराई नहीं, जूता लूट लिया गया. दूसरे यूजर ने लिखा- रस्में प्यार से होनी चाहिए नकि जबरदस्ती. तीसरे ने लिखा- बेचारा दूल्हा.
ये भी पढ़ें: वह भूतिया था... आइसक्रीम डिलीवरी करने आए एजेंट को देख डर गईं दो बहनें, सुनाई ऐसी कहानी, चौंक गए लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं