सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम चौंक जाते हैं. आज भी एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक कुत्ता छिपा है, जिसे खोजना है. अगर आपको लगता है कि आपकी नज़रें तेज़ हैं तो इस तस्वीर में छिपे कुत्ते को 13 सेकंड के अंदर बता दीजिए. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर कई दिनों से चर्चा में है. लोगों को इसका जवाब नहीं मिल पाया है. आपको बस थोड़ी मेहनत करनी है और इस तस्वीर में छिपे कुत्ते को खोज कर निकालना है.
तस्वीर देखें
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पिछले साल ही अपलोड किया गया था. कई लोगों ने इस तस्वीर में छिपे कुत्ते को खोज लिया है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक कुत्ता नहीं निल पाया है. अगर आपको लगता है कि आपकी नज़रें तेज़ हैं तो छिपे कुत्ते को खोजिए. सोशल मीडिया पर लोग इसका जवाब दे रहे हैं.
वायरल हो रही तस्वीर को रेडिट पर शेयर किया गया है. अब सवाल है कि क्या आपने कुत्ते को खोजा? अगर नहीं तो ये तस्वीर देखें.
तस्वीर में जो लाल घेरा है, वहीं कुत्ता छिपा है. वो बेड पर सो रहा है. ध्यान से देखने के बाद आपको पता चलेगा कि बिस्तर में बड़े आराम से सो रहा है. इस तस्वीर को अगर आप जूम करेंगे तो आपको कुत्ते की नाक नज़र आएगी. आप इस तस्वीर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी ये चैलेंज दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं