नई दिल्ली:
क्या 4 मई को आपके पास ऐसा कोई था, जिसकी बदौलत आप खुद को ताकतवर महसूस करने लगें... वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस और कैलिफोर्निया में फेसबुक मुख्यालय में शर्तिया ऐसे लोग मौजूद थे, जिनका साथ पाकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) व उनकी पत्नी मिशेल ओबामा (Michelle Obama) तथा फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग (Mark Zuckerberg) बेहद खुश दिखाई दिए... दुनियाभर में चाहने वालों ने 4 मई को आधिकारिक 'स्टार वॉर्स डे' इस तरह मनाया कि ट्विटर पर #MayThe4thBeWithYou ट्रेंड करता रहा और 10 लाख से भी ज़्यादा बार ट्वीट किया गया...
ओबामा परिवार तो अपनी मौज के पलों को छिपाने की कभी भी कोशिश नहीं करता, सो, 'अपटाउन फंक' (Uptown Funk) गीत पर थिरकते मिशेल और बराक ओबामा का वीडियो व्हाइट हाउस के आधिकारिक एकाउंट से पोस्ट किया गया, और सबसे दिलचस्प बात यह थी कि वीडियो में ओबामा दंपति के साथ थिरकते दिखाई दे रहे थे एक आर2डी2 (R2D2) और दो स्टॉर्मट्रूपर (Stormtrooper) रोबोट...
वीडियो में मिशेल के साथ नाचते-नाचते बराक ओबामा ज़ोर से कहते भी हैं 'अपटाउन फंक', जो मार्क रॉनसन (Mark Ronson) और ब्रूनो मार्स (Bruno Mars) का गाया गीत है... इस वीडियो के साथ व्हाइट हाउस ने कैप्शन दिया है, "Dance. Or dance not. There is no try. #MayThe4thBeWithYou"
आप भी देखिए यह वीडियो...
उधर, अमेरिका के पश्चिमी तट पर फेसबुक के संस्थापक और स्टार वॉर्स के प्रशंसक मार्क ज़करबर्ग ने अंतरिक्ष में रहने वाले कुछ खास जीवों को कैलिफोर्निया (California) के मेनलो पार्क (Menlo Park) स्थित अपने मुख्यालय में बुलाया, और 'टीम' के साथ ज़रूरी मीटिंग की...
इस 'खास मीटिंग' की जो तस्वीर मार्क ने फेसबुक पर पोस्ट की, उसमें उनके साथ च्यूबाका (Chewbacca), एक स्टॉर्मट्रूपर, दो इवॉक (Ewok) और एक क्रांतिकारी सिपाही नज़र आ रहे हैं... इस तस्वीर को मार्क ज़करबर्ग ने बुधवार को पोस्ट किया था, और तब से इसे लगभग आठ लाख लोग लाइक कर चुके हैं, इस पर 12,000 से ज़्यादा कमेंट आ चुके हैं, और इसे लगभग 16,000 बार शेयर किया जा चुका है...
वैसे, बाहरी ताकतों से मार्क ज़करबर्ग का लगाव पहले से जगज़ाहिर है... उन्होंने कुछ महीने पहले अपनी नवजात बेटी मैक्स (Max) को भी ज़ेडाई (Jedi) योद्धाओं जैसी पोशाक पहनाकर उसकी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिसे 31 लाख लोगों ने अब तक पसंद किया है, 59,000 कमेंट आ चुके हैं, और 68,000 से ज़्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है...
ओबामा परिवार तो अपनी मौज के पलों को छिपाने की कभी भी कोशिश नहीं करता, सो, 'अपटाउन फंक' (Uptown Funk) गीत पर थिरकते मिशेल और बराक ओबामा का वीडियो व्हाइट हाउस के आधिकारिक एकाउंट से पोस्ट किया गया, और सबसे दिलचस्प बात यह थी कि वीडियो में ओबामा दंपति के साथ थिरकते दिखाई दे रहे थे एक आर2डी2 (R2D2) और दो स्टॉर्मट्रूपर (Stormtrooper) रोबोट...
वीडियो में मिशेल के साथ नाचते-नाचते बराक ओबामा ज़ोर से कहते भी हैं 'अपटाउन फंक', जो मार्क रॉनसन (Mark Ronson) और ब्रूनो मार्स (Bruno Mars) का गाया गीत है... इस वीडियो के साथ व्हाइट हाउस ने कैप्शन दिया है, "Dance. Or dance not. There is no try. #MayThe4thBeWithYou"
आप भी देखिए यह वीडियो...
Dance. Or dance not. There is no try. #MayThe4thBeWithYou https://t.co/9g1JUHV1n5
— The White House (@WhiteHouse) May 5, 2016
उधर, अमेरिका के पश्चिमी तट पर फेसबुक के संस्थापक और स्टार वॉर्स के प्रशंसक मार्क ज़करबर्ग ने अंतरिक्ष में रहने वाले कुछ खास जीवों को कैलिफोर्निया (California) के मेनलो पार्क (Menlo Park) स्थित अपने मुख्यालय में बुलाया, और 'टीम' के साथ ज़रूरी मीटिंग की...
इस 'खास मीटिंग' की जो तस्वीर मार्क ने फेसबुक पर पोस्ट की, उसमें उनके साथ च्यूबाका (Chewbacca), एक स्टॉर्मट्रूपर, दो इवॉक (Ewok) और एक क्रांतिकारी सिपाही नज़र आ रहे हैं... इस तस्वीर को मार्क ज़करबर्ग ने बुधवार को पोस्ट किया था, और तब से इसे लगभग आठ लाख लोग लाइक कर चुके हैं, इस पर 12,000 से ज़्यादा कमेंट आ चुके हैं, और इसे लगभग 16,000 बार शेयर किया जा चुका है...
वैसे, बाहरी ताकतों से मार्क ज़करबर्ग का लगाव पहले से जगज़ाहिर है... उन्होंने कुछ महीने पहले अपनी नवजात बेटी मैक्स (Max) को भी ज़ेडाई (Jedi) योद्धाओं जैसी पोशाक पहनाकर उसकी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिसे 31 लाख लोगों ने अब तक पसंद किया है, 59,000 कमेंट आ चुके हैं, और 68,000 से ज़्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्टार वॉर्स डे, बराक ओबामा, मिशेल ओबामा, मार्क ज़करबर्ग, व्हाइट हाउस, फेसबुक मुख्यालय, Star Wars Day, Barack Obama, Michelle Obama, Mark Zuckerberg, MayThe4thBeWithYou