विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2023

ट्रेन में नहीं मिली सीट तो शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसे देख छूट जाएगी हंसी

वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर शख्स ने क्या तिकड़म लगाया, जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और अपनी हंसी पर कंट्रोल भी कर पाएंगे.

ट्रेन में नहीं मिली सीट तो शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसे देख छूट जाएगी हंसी

देसी जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं है. अक्सर इंटरनेट पर जुगाड़ से जुड़े ऐसे एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर बड़े से बड़े इंजीनियर और साइंटिस्ट भी हैरान रह जाए. कोई जुगाड़ की मदद से बोतल के ढक्कन से दरवाजे का लॉक बना रहा है, तो कोई खाट में मोटर और पहिया लगाकर, सड़क पर मोटर कार दौड़ा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर शख्स ने क्या तिकड़म लगाया, जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और अपनी हंसी पर कंट्रोल भी कर पाएंगे.

सीट के लिए लगाया गजब का जुगाड़ 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर एक शख्स जबरदस्त जुगाड़ बैठाता नजर आ रहा है. देखा जा सकता है कि, जब शख्स को सीट नहीं मिली तो वो सीटों के बीच में एक चादर बांधकर उस पर आराम से सो गया. वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, शख्स ने सीटों के बीच जो चादर बांधी थी, वो कुछ ही मिनटों में खुल जाती है, जिसके बाद शख्स भरभराते हुए नीचे गिर जाता है.

यहां देखें वीडियो

लोगों को खूब पसंद आया शख्स का जुगाड़

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'ना टिकट मिला, ना सीट मिली. कुछ जुगाड़ लगाया वो भी फेल हो गया. बिहार से बाहर जाना मजबूरी है.' महज 49 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 91 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों को ये वीडियो पसंद आया है. शख्स का जुगाड़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि, वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'देश में जनसंख्या बड़ी है, उस हिसाब से ट्रेनें नहीं बढ़ाई और ना जनरल कोच.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'केवल बिहार की यह समस्या नहीं है, संभवत हर जगह है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com