विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2019

जब चार शेर सड़क पर निकल पड़े तो बढ़ गईं कार ड्राइवरों की धड़कनें, VIDEO वायरल

वीडियो को 20 लाख लोगों ने देखा, 34 हजार लोगों ने शेयर किया और इस पर हजारों कमेंट किए गए

जब चार शेर सड़क पर निकल पड़े तो बढ़ गईं कार ड्राइवरों की धड़कनें, VIDEO वायरल
  • सड़क पर शान से टहलते हुए दिख रहे हैं शेर
  • शेरों के पीछे धीमी रफ्तार में बढ़ रहीं कारें
  • मानव पर अधिक ताकतवर साबित हो रहा जंगल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें तीन शेर सड़क पर चले जे रहे हैं. वे शान से टहलते हुए आगे बढ़ रहे हैं औेर उनके पीछे कारें उनके पीछे-पीछे धीरे-धीरे बढ़ रहीं हैं.

डराने और आश्चर्य में डालने वाला यह वीडियो सबसे पहले  फेसबुक पर 'Lions Of Kruger Park And Sabi Sand' नाम के  पेज  पर शेयर किया गया. बाद में यह वीडियो वायरल होता गया. इस वीडियो को 20 लाख लोगों ने देखा और इस पर हजारों कमेंट किए गए.

यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रुगर नेशनक पार्क (Kruger National Park) का है. सिर्फ आधे मिनिट के इस वीडियो में दिख रहा है कि जंगल का राजा कहे जाने वाले चार शेर कैसे एक व्यस्त सड़क पर कब्जा कर सकते हैं. शेरों के पीछे बढ़ती कारों की गति बहुत धीमी है. यह मानव बनाम जंगल का एक साफ उदाहरण है जिसमें जंगल अधिक ताकतवर साबित हो रहा है.    

दो सप्ताह पहले पहली बार शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 34 हजार लोगों ने शेयर किया है. इस पर हजारों कमेंट किए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com