विज्ञापन
This Article is From May 28, 2013

पश्चिम बंगाल : अध्यापकों के उत्पीड़न से परेशान छात्र ने की आत्महत्या

पश्चिम बंगाल : अध्यापकों के उत्पीड़न से परेशान छात्र ने की आत्महत्या
पश्चिम बंगाल/ जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में नौवीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल के दो अध्यापकों के कथित मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से तंग आकर घर में आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि सरकारी सहायता प्राप्त प्रतिष्ठित स्कूल फेनिन्द्रा देव इंस्टीट्यूशन के जयदीप मुखर्जी ने फांसी लगाकर जान दे दी।

जयदीप के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराकर हेडमास्टर सुजान सोमराय तथा कक्षा अध्यापक अनुब्रत राय पर आरोप लगाया है कि उनके कथित उत्पीड़न के चलते लड़के ने मजबूरी में आत्महत्या की।

प्राथमिकी के अनुसार, जिस बेच पर जयदीप अपनी कक्षा के चार अन्य बच्चों के साथ बैठा करता था, वह दो सप्ताह पहले टूट गई थी, जिसके बाद दोनों अध्यापकों ने उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि अध्यापकों ने दावा किया था कि केवल जयदीप ने बेंच तोड़ी। इसके लिए उन्होंने उसे पीटा और नुकसान की भरपाई के लिए उसके माता-पिता से पांच हजार रुपये मांगे और उसे स्कूल से निकाल दिए जाने की धमकी दी। लड़के को टीचर ने डस्टर से पीटा था और उसके हाथ में सूजन आ गई थी।

पिछली वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाला जयदीप पिछले दो सप्ताह के दौरान स्कूल में नियमित रूप से नहीं जा रहा था। पुलिस का कहना है कि दोनों अध्यापकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की यह कोई नई शिकायत नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com