![शादी के इस कार्ड ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लोगों ने ली मौज, बोले- इतनी बेइज्जती शादी के इस कार्ड ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लोगों ने ली मौज, बोले- इतनी बेइज्जती](https://c.ndtvimg.com/2025-02/1jhjcp7o_viral-video_625x300_06_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Viral Wedding Card: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का एक कार्ड धड़ल्ले से वायरल हो रह है. इस निमंत्रण पत्र (Wedding Invitation Card) को देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी. इस वेडिंग कार्ड की डिजाइन और उस पर लिखी लाइनें ही है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं. इन शादी के निमंत्रण पत्र में एक चीज है जो कॉमन होती है और वो है....मेहमानों को पूरे परिवार सहित आमंत्रित करना, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्कुल उल्टा लिखा है, "ध्यान रहे, सपरिवार नहीं आना है."
क्यों वायरल हो रहा है यह अनोखा कार्ड? (shadi ka card)
इस कार्ड पर किसी दीपेंद्र शुक्ला नाम के व्यक्ति का नाम लिखा हुआ है और उसके नीचे यह अनोखा संदेश दर्ज है. आमतौर पर शादी में सभी मेहमानों को उनके पूरे परिवार के साथ बुलाया जाता है, लेकिन इस कार्ड ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर हंसी रोक नहीं पा रहे हैं और तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा, "लगता है, खाने की प्लेटें लिमिटेड हैं." एक यूजर ने लिखा, "कार्ड भेजने वाले को स्पॉन्सरशिप की टेंशन होगी." दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या मेहमानों की लिस्ट बहुत लंबी थी?"
यहां देखें पोस्ट
मजाक या सच्चाई? (Funny Wedding Card)
अब सवाल यह उठता है कि यह मजाक में लिखा गया है या वाकई में शादी का आयोजन छोटा रखा गया है? कई लोगों का मानना है कि बढ़ती महंगाई और खर्चे को देखते हुए यह फैसला लिया गया होगा. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह कार्ड सिर्फ मनोरंजन के लिए डिज़ाइन किया गया होगा. इससे पहले भी कई अनोखे शादी के कार्ड वायरल हो चुके हैं, जिनमें दूल्हा-दुल्हन की मजेदार फोटोशूट्स और क्रिएटिव इनविटेशन डिज़ाइन शामिल रहे हैं, लेकिन इस तरह का संदेश पहले कभी देखने को नहीं मिला था. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को laughing_train_media नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है.
क्या कहता है नेटिज़न्स का रिएक्शन? (Wedding Trend)
इस वायरल फोटो पर कई लोगों ने फनी कमेंट्स किए हैं. फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बुलाते हैं मगर जाने का नहीं." दूसरे यूजर ने लिखा, "शुक्ला जी आपकी इतनी बेइज्जती." तीसरे यूजर ने लिखा, "अब शादी में अकेले ही जाना पड़ेगा." चौथे यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि सिर्फ खास दोस्तों को बुलाने की प्लानिंग है." भले ही यह कार्ड मजाक में बना हो या फिर सच में ऐसा निमंत्रण दिया गया हो, लेकिन इतना तय है कि लोगों को यह खूब एंटरटेन कर रहा है. शादी के कार्ड में यह नया ट्रेंड देखने को मिला, जो कि लोगों को खूब हंसा भी रहा है और सोचने पर भी मजबूर कर रहा है.
ये भी पढ़ें:-उल्टी दिशा में बहती है भारत की ये इकलौती नदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं