Wedding Guests Get Foot Massage: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग कन्फ्यूज हैं कि ये शादी का फंक्शन है या कोई लग्जरी स्पा कैफे. वीडियो में दिख रहा है कि मेहमान आराम से सोफे पर बैठे हैं, पैर आगे बढ़ाए हुए हैं और यूनिफॉर्म पहने स्टाफ उन्हें फुट मसाज दे रहा है. पीछे शानदार लाइटिंग, डेकोरेशन और शादी का माहौल, लेकिन फोकस पूरा पैरों पर.
ये भी पढ़ें:-मस्ती के लिए पाकिस्तान में हो रहे फर्जी निकाह, मुस्लिम देश में ऐसा क्यों कर रहे लड़के-लड़की
शादी में फुट मसाज (New Wedding Rule?)
आमतौर पर शादियों में मेहमान लाइन में लगकर खाना खाते दिखते हैं, लेकिन यहां मामला उल्टा है. यहां मेहमान पहले रिलैक्स कर रहे हैं, फिर शायद सोच रहे होंगे, 'अब खाना और भी ज्यादा मजा देगा.' वायरल हो रहे इस वीडियो में मेहमानों को बड़े ही आराम से फुट मसाज लेते देखा जा सकता है. वीडियो के साथ लिखा कैप्शन है, 'अब शादियों में सिर्फ खाना नहीं, सुकून भी मिलता है' और अब इंटरनेट इस लाइन पर फिदा हो गया है.
शादी है या स्पा सेंटर? (Wedding or Spa Center?)
वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में हंसी की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा, 'ऐसी शादी में तो रोज बुलाओ.' तो किसी ने कहा, 'हमारी शादी में तो कुर्सी भी ठीक नहीं थी.' कुछ यूजर्स इसे लग्जरी ट्रेंड बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे 'हद से ज्यादा' भी कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-अपने स्पर्म से कर डाले 197 बच्चे पैदा, लेकिन हो गई एक बड़ी गलती, मंडरा रहा है मौत का खतरा
नया ट्रेंड या सिर्फ वायरल स्टंट? (Trend or Just a Viral Gimmick?)
वेडिंग एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आजकल शादियों में unique experience देने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. कोई लाइव सिंगर बुला रहा है, कोई गेम जोन, तो कोई अब Foot Spa Service. शादी अब सिर्फ रस्मों का नहीं, बल्कि Instagrammable moments का इवेंट बन चुकी है.
ये भी पढ़ें:-मरने के बाद 7 मिनट के लिए दूसरी दुनिया में चली गई महिला, पिता बने फरिश्ता और बचा ली जान
ये भी पढ़ें:-सिर्फ 6 महीने काम करने के 1.3 करोड़ रुपये सैलरी, ऑफर सुनकर डर गया लड़का, पूछा- करूं या नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं