Tallest Dog In The World: डॉग लवर्स (Dog Lovers) शायद एक नजर में ही इस नस्ल को पहचान गए होंगे. आइये आज आपको दिखाते हैं दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता (Dog), जो ऑफिशियल तौर पर दुनिया के सबसे ऊंचे कुत्ते के रूप में रिकॉर्ड बना चुका है. बता दें कि अमेरिका के टेक्सास में दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता रहता है, जिसकी लंबाई एक मीटर से भी अधिक है. इसका नाम जीउस बताया जा रहा है, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज है.
यहां देखें वीडियो
क्या आपने देखा है दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता? अगर नहीं, तो हाल में सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल इस वीडियो (Trending News) को देखना तो बनता है. बताया जा रहा है कि जीउस की लंबाई 3 फीट 5.18 इंच है. बता दें कि जीउस एक ग्रेटडेन प्रजाति (Great Dane Breed) का कुत्ता है. कुत्तों की यह नस्ल अपने विशाल आकार के लिए जानी जाती है.
बताया जा रहा है कि बचपन से ही ब्रिटनी डेविस ने ग्रेटडेन को पालने का सपना देखा था और उनका यह सपना तब सच हो गया, जब उनके भाई ने जीउस को गिफ्ट के तौर पर उन्हें दिया. ब्रिटनी के मुताबिक, अगर आपको ऐसा कुत्ता पालना है तो आपको इसके लिए सबसे पहले आर्थिक रूप से भी तैयार रहना होगा. कहा जाता है कि ग्रेटडेन प्रजाति के इन दुनिया के सबसे लंबे कुत्तों की खुराक (Tallest Dog Diet) भी काफी ज्यादा है. इसके अलावा जीउस आम कुत्तों से काफी अलग है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जीउस का यह वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में इस लंबे से कुत्ते को छलांग लगाते देख लोग हैरान हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को देख डॉग लवर्स (Dog Lovers) काफी खुश हैं. इसके साथ ही इस वीडियो को काफी देखा और पसंद किया जा रहा है.
* ""कभी देखा है ऐसा अजीबोगरीब क्रिएशन? इंजीनियर ने बना डाली आधे पहिये वाली साइकिल
* 'स्पाइडरमैन' ने बस की छत पर किया धमाकेदार डांस, Video हो रहा वायरल
* "ट्रक से गिरी बीयर की बोतलें देख इकट्ठा हो गए लोग, किया कुछ ऐसा कि अब सब कर रहे तारीफ
देखें वीडियो- सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ हुईं स्पॉट, कपल की दिखी प्यारी बॉन्डिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं