Traffic Police Lift Scooty With Owner Video: इंटरनेट की दुनिया में यूं तो रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है, लेकिन कई बार कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और हंस-हंस कर बुरा हाल भी. एक ऐसा ही वीडियो इन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नो-पार्किंग जोन (No Parking Zone) में खड़ी एक स्कूटी (Scooty) देखते ही देखते क्रेन की मदद से हवा में लटकती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ इस अजीबोगरीब दृश्य को देखकर लोग हैरान हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे मजाकिया लहजे में लेकर कह रहे हैं कि, 'गलत पार्किंग पर यह सजा ठीक है.'
यहां देखें वीडियो
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में एक शख़्स अपनी स्कूटी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है, जो कि एक क्रेन की मदद से हवा में लटके हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) का है. इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के वाहन उठाने वाली गाड़ी ने एक सफेद रंग की स्कूटी को क्रेन की मदद से हवा में लटका रखा है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि उस स्कूटी पर कथित तौर पर उसका मालिक बैठा हुआ नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर यह वीडियो शेयर किया गया है. 13 सेकंड का यही वीडियो खूब देखा जा रहा है. यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो शख्स नीचे भी गिर सकता था. इससे उसको गंभीर चोट भी लग सकती थी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 22 जुलाई का है, जब एक शख़्स ने नो-पार्किंग ज़ोन में अपनी स्कूटी पार्क कर दी थी, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
* ""गाय को बचाने के लिए लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे 'दुआ'
* 'बारात में अजीबोगरीब डांस कर 'हवाबाजी' कर रहे शख्स को घोड़े ने मारी ऐसी लात, सीधी हो गई चाल!
* "होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो रास्ते में ही निकाल ली कॉपी और पेन, चलती स्कूटी पर निपटा दिया काम
देखें वीडियो-गौरी खान और मलाइका अरोड़ा कैजुअल आउटफिट्स में हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं