विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

बड़े सुर-ताल के साथ गाकर 'नो पार्किंग जोन' की जानकारी देने वाली चंडीगढ़ पुलिस का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों चंडीगढ़ पुलिस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं.

बड़े सुर-ताल के साथ गाकर 'नो पार्किंग जोन' की जानकारी देने वाली चंडीगढ़ पुलिस का वीडियो वायरल
नो पार्किंग जोन की जानकारी देने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका

कहते हैं कि हर बात कहने के दो तरीके होते हैं. ये फलसफा किसी को निर्देश या सीख देने पर भी लागू होता है. पहले तरीके के तहत सीधे-सीधे बात कह देनी होती है, तो दूसरा तरीका थोड़ा मजेदार या इंटरेस्टिंग होता है. इस तरीके में किसी साधी-सीधी बात को भी इस तरह से कहा जाता है कि, वह लोगों का ध्यान खींच ही लेती है. चंडीगढ़ पुलिस इन दिनों इसी दूसरे तरीके के कारण खासी चर्चा में है.

पुलिसवाले ने जीत लिया दिल (chandigarh police viral video)

वैसे तो शहर का ट्रैफिक कंट्रोल करना और उसके लिए गाड़ी चलाने वालों को लाउडस्पीकर पर निर्देश देना कोई नई बात नहीं है, लेकिन निर्देश देने का तरीका अगर चंडीगढ़ पुलिस के इस ट्रैफिक पुलिस वाले जैसा हो तो क्या कहने. ट्रैफिक पुलिस का ये जवान हाथों में माइक लेकर पार्किंग संबंधी निर्देश भी इतने सुर-ताल में दे रहा है कि, कोई इसे सुने बिना रह ही नहीं सकता. हाथों में नो पार्किंग का बोर्ड लेकर बड़े ही सुर में यहां पार्किंग न करने का ऐलान कर रहे पुलिस मैन का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. 

यहां देखें वीडियो

यूजर्स बोले- इन्हें इंडियन आइडियल में जाना चाहिए (chandigarh police unique idea )

इस वायरल वीडियो को लेकर इंस्टा यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे है. कुछ लोगों को कहना है कि, 'इस पुलिसमैन को इंडियन आइडल में जाना चाहिए.' वहीं एक यूजर ने लिखा,  'जब एक सिंगर को अपनी फील्ड छोड़कर पुलिस ज्वाइन कर लेता है.' ज्यादातर लोग चंडीगढ़ पुलिस के इस नए तरीके से इत्तेफाक रख रहे हैं. इनका कहना है कि, इस मजेदार तरीके से कही जा रही पुलिस की बात सीधे लोगों के दिल तक पहुंच रही है, इसलिए पुलिस का ये तरीका दूसरे तरीकों से काफी ज्यादा कारगर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com