नई दिल्ली:
"घर स्वर्ग होता है... जैसे चाहो रहो, जिओ, लेकिन अफसोस, मेरे साथ ऐसा नहीं था..." यह तकलीफ एक वीडियो में बता रहे हैं दलीप सिंह राणा, जिन्हें दुनिया 'द ग्रेट खली' के नाम से बेहतर जानती है...
अरे, अरे... हम यहां जिस वीडियो का ज़िक्र कर रहे हैं, वह डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के पहलवान 'द ग्रेट खली' को लेकर बनी कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं है, बल्कि एक सीमेंट कंपनी का टीवी विज्ञापन है... खुद ही सोचिए, अब किसी सीमेंट ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए 'द ग्रेट खली' से बेहतर कोई हो सकता है क्या...
इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि 'हल्क' जैसी ताकत की वजह से खली को रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा... उन दिनों अगर वह गलती से भी किसी दीवार का सहारा लिया करता था, तो अपनी ताकत की वजह से दीवार तोड़ दिया करता था... जगह-जगह दीवारें तोड़ डालने के अलावा विज्ञापन में खली को छतें फोड़कर गिरते हुए भी दिखाया गया है... एक दृश्य में तो परोक्ष रूप से 'द ग्रेट खली' की तुलना 'गॉडज़िला' से कर दी गई है...
इन सभी दिक्कतों के बारे में बात करते हुए 'द ग्रेट खली' का कहना था कि वह बहुत परेशान थे, और अपनी इस 'सबसे बड़ी समस्या' का समाधान ढूंढने के लिए बहुत ज़्यादा व्याकुल थे... लेकिन हम आपको यह नहीं बताएंगे कि इसके बाद 'द ग्रेट खली' को कोई समाधान मिला या नहीं, और यह जानने के लिए आपको नीचे दिया वीडियो ही देखना होगा...
अरे, अरे... हम यहां जिस वीडियो का ज़िक्र कर रहे हैं, वह डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के पहलवान 'द ग्रेट खली' को लेकर बनी कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं है, बल्कि एक सीमेंट कंपनी का टीवी विज्ञापन है... खुद ही सोचिए, अब किसी सीमेंट ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए 'द ग्रेट खली' से बेहतर कोई हो सकता है क्या...
इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि 'हल्क' जैसी ताकत की वजह से खली को रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा... उन दिनों अगर वह गलती से भी किसी दीवार का सहारा लिया करता था, तो अपनी ताकत की वजह से दीवार तोड़ दिया करता था... जगह-जगह दीवारें तोड़ डालने के अलावा विज्ञापन में खली को छतें फोड़कर गिरते हुए भी दिखाया गया है... एक दृश्य में तो परोक्ष रूप से 'द ग्रेट खली' की तुलना 'गॉडज़िला' से कर दी गई है...
इन सभी दिक्कतों के बारे में बात करते हुए 'द ग्रेट खली' का कहना था कि वह बहुत परेशान थे, और अपनी इस 'सबसे बड़ी समस्या' का समाधान ढूंढने के लिए बहुत ज़्यादा व्याकुल थे... लेकिन हम आपको यह नहीं बताएंगे कि इसके बाद 'द ग्रेट खली' को कोई समाधान मिला या नहीं, और यह जानने के लिए आपको नीचे दिया वीडियो ही देखना होगा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
द ग्रेट खली, दलीप सिंह राणा, सीमेंट का विज्ञापन, यूट्यूब वीडियो, वायरल वीडियो, The Great Khali, Dalip Singh Rana, Cement Advertisement, YouTube Video, Viral Video