विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

वीडियो में देखिए दबंग बिल्ली की करामात, अपने साथी को ऐसे दबाती है नीचे

दूसरों को पीछे ढकेलने और नीचे दबाने का गुण जानवरों ने भी इंसानों से सीख लिया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें एक बिल्ली, दूसरी बिल्ली को ऊपर उठने नहीं देती और बार-बार ढकेल कर उसे नीचे कर देती है.

वीडियो में देखिए दबंग बिल्ली की करामात, अपने साथी को ऐसे दबाती है नीचे

आज कल देश के राजनीतिक गलियारों में गर्माहट बढ़ी हुई है. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को दबाने और पीछे ढकेलने में कभी पीछे नहीं रहती. लेकिन क्या ऐसा सिर्फ इंसानों में होता है, जी नहीं, जानवर भी इसमें पीछे नहीं है. दूसरों को पीछे ढकेलने और नीचे दबाने का गुण जानवरों ने भी इंसानों से सीख लिया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें एक बिल्ली, दूसरी बिल्ली को ऊपर उठने नहीं देती और बार-बार ढकेल कर उसे नीचे कर देती है.

ट्विटर पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद और काले रंग के बालों वाली एक बिल्ली कागज के बक्से के ऊपर जमकर बैठी है. तभी इस बक्से के अंदर से एक और बिल्ली बाहर झांकने की कोशिश करती है और ऊपर आना चाहती है. लेकिन ये क्या ऊपर बैठी बिल्ली, अंदर वाली बिल्ली को अपने पंजे से नीचे की ओर धकेल देती है. ये बिल्ली उसे सिर तक ऊपर नहीं उठाने देती. जैसे ही वह सिर ऊपर करती है ऊपर वाली बिल्ली फिर उसे कस कर धकेल देती है. ऐसा लगता है दोनों में कोई कॉप्टीशन चल रहा हो और ये दबंग बिल्ली अपने आगे किसी को देखना ही नहीं चाहती.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख यूजर्स खूब मजे भी ले रहे हैं और बिल्लियों की इस हरकत को काफी फनी बता रहे हैं. ट्विटर पर Yog नाक के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को 22 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं 18 सौ से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. बिल्लियों की ये मस्ती देख यूजर्स खूब मजे से इस वीडियो को देख रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cat Funny Video, Cat Pushes Another Cat Into Box, बिल्ली का फनी वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com