Andhra Pradesh Railway Station: वो मशहूर कहावत तो आपने सुनी ही होगी, 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' इसका जीता जागता उदाहरण विशाखापट्टनम में दुव्वाडा स्टेशन पर देखने को मिला, जहां पैर फिसलने के कारण एक छात्रा ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जा फंसी. लड़की के गिरकर फंसते ही लोगों ने आनन-फानन में तत्काल ट्रेन रुकवाई, जिसके बाद बचावकर्मियों द्वारा लड़की को प्लेटफॉर्म तोड़कर कड़ी मश्क्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया.
यहां देखें वीडियो
Really a Great job by #RailwayRPF staff, Rescued a lady passenger who caught in between Compartment coach and Platform today while De-boarding at #Duvvada Station . She was saved by breaking the platform carefully and was shifted to nearby Hospital. #Vizag 🙌 pic.twitter.com/NjKJGyrYip
— VIZAG WEATHERMAN 🇮🇳 (@VizagWeather247) December 7, 2022
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में दुव्वाडा स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां गुंटूर रायगढ़ एक्सप्रेस से उतरते समय एक लड़की का पैर फिसल गया. इस दौरान लड़की ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बुरी तरह फंस गई. इस बीच लड़की का पैर मुड़ गया और ट्रैक में फंस गया. लड़की का नाम शशिकला बताया जा रहा है. वीडियो में दर्द से कराहती लड़की को देखा जा सकता है.
घटना के तुरंत बाद, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. छात्र को बाहर निकालने के लिए उन्होंने प्लेटफार्म (पीएफ कोपिंग) का एक हिस्सा काट दिया, जिसके बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख रहे लोग जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं