विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

भालू ने एक के बाद 3 लोगों पर किया हमला, नोच डाला मुंह, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

Bear Attack Tenkasi: इंटरनेट पर तमिलनाडु के तेनकासी जिले का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक खूंखार भालू बाइक सवार शख्स पर हमला बोल उसके चेहरे को नोच-नोचकर लहूलुहान कर देता है. शख्स का बीच बचाव कर रहे है दो लोगों पर भी भालू हमला कर देता है.

भालू ने एक के बाद 3 लोगों पर किया हमला, नोच डाला मुंह, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

Bear Attacked Three People: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक खूंखार भालू एक बाइक सवार शख्स पर हमला करते नजर आ रहा है. वीडियो में भालू शख्स के चेहरे को कई जगह से नोच-नोचकर लहूलुहान कर रहा होता है, इस दौरान शख्स की चीखें सुनकर वहां इलाके के लोग इकट्ठा हो जाते हैं और किसी तरह शख्स को भालू से बचाने की कोशिश करने लगते हैं. इसी दौरान भालू ने भीड़ पर भी हमला कर दिया, जिसमें दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की भी हालत खराब हो गई है. कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें.

चौंका देने वाला यह वीडियो तमिलनाडु के तेनकासी जिले का बताया जा रहा है, जहां एक भालू ने एक के बाद एक तीन लोगों पर हमला बोल दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भालू ने पहले बाइक सवार शख्स पर हमला कर दिया और इसके बाद उसके चेहरे को कई जगह से नोच-नोचकर लहूलुहान कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस दौरान शख्स की दर्दभरी चीख सुनकर इलाके के लोग वहां इकट्ठा हो गए और भालू के चंगुल से शख्स को निकालने की कोशिश करने लगे. भालू को भगाने के लिए लोगों ने उसे पत्थर भी मारे, लेकिन गुस्से से तिलमिलाया भालू रुका नहीं, बल्कि और तेजी से शख्स के चेहरे को नोचने लगा. यह मंजर वाकई हैरान कर देने वाला है. फिलहाल शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है.

यहां देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि भालू ने शख्स पर तब हमला किया जब वो बाइक से मसाला पैकेट लेकर शिवसैलम से पेठानपिल्लई जा रहा था. इस दौरान जंगल का रास्ता पार करते समय एकाएक भालू ने बाइक सवार पर हमला बोल दिया. लोगों ने शख्स को भालू से बचाने की हर एक संभव कोशिश की, लेकिन भालू रूका नहीं, इसी दौरान भालू ने भीड़ पर भी हमला कर दिया, जिसमें दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे और टीम ने बिना वक्त गुजारे  खूंखार भालू को पास के इलाके में ट्रैक कर पकड़ लिया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com