विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

सरपंच प्रत्याशी का चुनावी पोस्टर: गांव में 3 एयरपोर्ट, मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल...

हाल ही में इंटरनेट पर एक सरपंच पद के उम्मीदवार की अजीबोगरीब वादों की लिस्ट सुर्खियों में छाई हुई है. सोशल मीडिया पर इस मेनिफेस्टो को देखकर हर कोई दंग है. इस लिस्ट में सरपंच उम्मीदवार ने ऐसे-ऐसे वादे किए हैं, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

सरपंच प्रत्याशी का चुनावी पोस्टर: गांव में 3 एयरपोर्ट, मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल...
शर्त लगा लो, नहीं पढ़ा होगा ऐसा घोषणा पत्र: गांव में 3 एयरपोर्ट, फ्री इंटरनेट, 20 रुपये लीटर पेट्रोल, मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट...

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक चुनावी पोस्टर कम घोषणापत्र जोरों शोरो से वायरल हो रहा है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, यह पोस्टर हरियाणा के सिरसाध गांव में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से एक का है, जो इन दिनों चर्चा में हैं. यूं तो चुनाव आते ही जनता को लुभाने के लिए नेता तरह-तरह के लालच और वादे करने लगते हैं, जो शायद कभी-कभी हद ही पार कर देते हैं, फिर चाहे वो वादे पूरे हो ना हो, लेकिन कई बार कुछ वादों की लिस्ट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस पोस्ट में देखा जा सकता है. 

यहां देखें पोस्टर

हाल ही में इंटरनेट पर एक उम्मीदवार की अजीबोगरीब वादों की लिस्ट सुर्खियों में छाई हुई है. सोशल मीडिया पर इस मेनिफेस्टो को देखकर हर कोई दंग है. पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अरुण बोथरा ने बीते रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. वायरल हो रहे इस पोस्टर में सरपंच उम्मीदवार जयकरण लठवाल ने चुनाव जीतने के बाद पूरे किए जाने वाले वादों की लंबी चौड़ी लिस्ट शेयर की है. बता दें कि इस लिस्ट के जरिए जयकरण लठवाल ने कुल 13 वादे किए हैं, जिनमें गांव में 3 एयरपोर्ट बनाने, फ्री वाईफाई (इंटरनेट), महिलाओं के लिए फ्री मेकअप किट की सुविधा देने समेत कई वादे शामिल हैं.

आइए आपको बताते चलते हैं इन में से कुछ वादों के बारे में...

  • गांव के अड्डे पर रोज सरपंच द्वारा मन की बात कार्यक्रम.
  • गांव में 3 एयरपोर्ट का निर्माण करावाया जाएगा.
  • महिलाओं के लिए फ्री मेकअप किट दी जाएगी.
  • सिरसाढ़ में पेट्रोल 20 रुपये प्रति लीटर.
  • गैस की किमत 100 रुपये प्रति सिलेंडर.
  • मेट्रो सिरसाढ़ से दिल्ली तक.
  • जीएसटी खत्म.
  • हर परिवार को एक बाइक फ्री.
  • फ्री वाई फाई सुविधा.
  • नशेड़ियों को रोज एक बोतल दारू.

इसके साथ ही सरपंच उम्मीदवार ने अपने चुनावी वादे के पोस्ट में लिखा, 'गांव सिरसाढ़ से सरपंच पद के भावी उम्मीदवार शिक्षित, मेहनती, कर्मठ, झुझारू ईमानदार प्रत्याशी भाई जयकरण लठवाल ने काम किया है, काम करेंगे और जन-जन का सम्मान करेंगे. 

* ""'VIDEO: जंगल में सांप ने सांप को जिंदा निगला, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
* Video: शादी के बीच दुल्हन की इस हरकत को देख हैरान रह गए घराती-बराती
* "VIDEO: देखते ही देखते आग का गोला बनी बाइक, बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान

देखें वीडियो- विक्की कौशल और सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com