विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2022

स्कूली बच्चों ने ड्राइवर अंकल को ऐसे किया बर्थडे विश, VIDEO देख दिल हो जाएगा खुश

हाल ही में सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे मासूम बच्चों का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिल प्यार से भर जाएगा. इन चुलबुले और नटखट बच्चों का वीडियो देख आपका भी दिन बन जाएगा.

स्कूली बच्चों ने ड्राइवर अंकल को ऐसे किया बर्थडे विश, VIDEO देख दिल हो जाएगा खुश
इन स्कूली बच्चों का VIDEO चेहरे पर ले आएगा मुस्कान

सोशल मीडिया अजब-गजब वीडियोज का खजाना है, यहां हर दिन कुछ ऐसा सामने आता है, जो कई बार आश्चर्य से भर देता है. वहीं कुछ वीडियोज हमारा दिन बना देते हैं. छोटे-छोटे मासूम बच्चों का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो आपके दिल को प्यार से भर देगा. इन चुलबुले और नटखट बच्चों का वीडियो देख आपका भी दिन बन जाएगा.

यहां देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल बस से जा रहे बच्चे अपनी बस के ड्राइवर को खूब परेशान करते हैं. वो ड्राइवर को कभी दाएं जाने के लिए कहते हैं, तो कभी बाएं. कभी इधर घूमाते हैं, तो कभी उधर. बच्चों की इस शैतानी से ड्राइवर अंकल एकदम परेशान हो जाते हैं. बस के बूढ़े ड्राइवर बेचारे लाचार से नजर आते हैं, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जो आपके चेहरे पर भी मुस्कान ले आएगा.

वीडियो में आप आगे देखेंगे कि बस एक जगह खड़ी होती है और सभी बच्चे मिल कर ड्राइवर अंकल को उनका बर्थडे विश करत हैं. बच्चे एक सुर में हैप्पी बर्थडे दुबे जी गाते नजर आते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'बच्चे बहुत परेशान करते हैं, लेकिन दिल को सुकून भी इन्हीं से मिलता है.' 

वीडियो को इंस्टाग्राम पर जिंदगी गुलजार नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'बेस्ट मोमेंट.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत.' बता दें कि हाल में एक क्यूट बच्ची का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा था, जो अपने पालतु डॉगी के पूरे शरीर पर ढेर सारे स्टीकर्स लगा देती है और डॉगी भी बच्चे के पास चुपचाप बैठा रहता है.

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* 'भारी बारिश के बीच आवासीय कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ, Video देख उड़ जाएंगे होश'
* "Pakistani आर्टिस्ट ने बजाई 'जन गण मन' की धुन, सरहद पार के Video ने जीता भारतीयों का दिल

देखें वीडियो- वरुण धवन मुंबई एयरपोर्ट पर पत्‍नी नताशा दलाल के साथ आए नज़र 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: