विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2017

देखें: समुद्र के हजारों फीट ऊपर, पतली सी रस्सी पर दौड़ता भागता एक आदमी...

देखें: समुद्र के हजारों फीट ऊपर, पतली सी रस्सी पर दौड़ता भागता एक आदमी...
जब आप चौथी मंजील से नीचे झांक कर देखते हैं, तो आपको कैसा लगता है... मन घबराता है या चक्कर आने लगते हैं... जरा सोचिए अगर आप हजारों फीट की ऊंचाई पर हों और नीचे हो गहरा नीला समंदर. और तो और आपके पैरों के नीचे महज एक पतली सी रस्सी हो... आसपास कुछ और नहीं... यकीनन आप या हम रस्सी के ऊपर नहीं उसे पकड़े नीचे लटक रहे होंगे... पर यह शख्स उस रस्सी पर स्लैकलाइनिंग करता है, बोले तो बिना किसी ड़र या खौफ के हजारों फीट ऊपर उस रस्सी पर चलता है... 

---------------------------------------
भाभी जी के डांस से कैसे बदला माहौल, ये वायरल वीडियो देखना तो बनता है...
आखिर क्यों वायरल हुआ इस मां का सुझाव- 'बच्चों को ज्या‍दा होमवर्क न कराएं'...
वीरेंद्र सहवाग की ट्वीट की गई इन तस्वीरों को देख फख्र से चौड़ा हो जाएगा सीना
#मेरा_ट्विटर_पासवर्ड: क्या आपने बताया अपना पासवर्ड...
---------------------------------------

जो आपके और हमारे लिए ड़र या शॉक है, लूका इरमलर के लिए यह शौक है. स्लैकलाइनिंग संतुलन का एक खेल है, जिसमें दो छोर पर बंधी रस्सी पर संतुलन बनाकर चलना होता है. जी हां, संतुलन के इसी खेल को वे अपने जीवन का एक अहम हिस्सा मानते हैं. लेकिन थोड़ा खतरनाक बनाकर. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. इस वीडियो में वे जिस रस्सी पर चल रहे हैं वह 6-7 नहीं 400 मीटर यानी 1300 फीट की ऊंचाई पर बंधी है. और वह भी ठीक प्रशांत महासागर के ऊपर... यह वीडियो वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है... 

तस्मानिया के डेजोलेशन आइसलैंड के कैप पिलर पर किया गया और फिल्माया गया उनका यह कारनामा उस वक्त आपकी सांसे रोक देगा, जब वह एक पैर पर संतुलन बना लेते हैं. यकीनन अब आप यह वीडियो देखना चाहते होंगे. तो जरा संभलकर देखिएगा...


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com