लंदन:
प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी शेन वार्न ने कहा है कि उनका नया लुक किसी सर्जरी का परिणाम नहीं, बल्कि अभिनेत्री लिज हर्ले से उनके प्यार का असर है। 'डेली एक्सप्रेस' की खबर के अनुसार, पिछले दिसंबर से लिज हर्ले के साथ प्रेम संबंधों को लेकर वार्न काफी खुश हैं। वार्न ने कहा, प्यार आपके चेहरे पर निखार भी लाता है। प्यार में होना एक खूबसूरत एहसास है और मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मान रहा हूं। पिछले अक्टूबर में यह खबर आई थी कि उन्होंने बोटोक्स सर्जरी करवाई है, पर वार्न ने बताया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं करवाया। यह तो बस प्यार का निखार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शेन वार्न, लिज हर्ले, क्रिकेट, रोमांस