विश्वकप में खेले गए सभी 7 मैचों में भारत ने अपनी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की राह पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली ने अपना योगदान दिया. इस बीच मोहम्मद शमी का नाम बहुत ही शान से लिया जा रहा है. तमाम विषम परिस्थितियों को धत्ता बताकर शमी ने टीम के लिए अहम योगदान दिया. सिर्फ 3 मैचों में खेलकर शमी ने 14 विकेट लिए. इसी के साथ शमी ने विश्वकप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन चुके हैं. शमी की सफलता पर देश और दुनिया के कई प्रमुख लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. मगर शमी के लिए ये राह बिल्कुल आसान नहीं थी. शमी कई आरोपों और विवादों से जुड़े रहें. एक समय ऐसा आया कि उन्होंने आत्महत्या तक करने की ठानी, मगर परिवार के लोगों ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. ऐसे में शमी ने अपना मन पूरी तरह से बदल लिया. खैर, एक कहावत है न- जब जागो तब सवेरा.
आइए देखते हैं देश के हीरो के लिए लोग सोशल मीडिया पर क्या रिएक्ट कर रहे हैं.भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा है- जब दो यूपी वाले मिलते हैं तो ऐसा होता है. शमी ने कमाल कर दिया.
Thanks bhai ❤️❤️❤️ https://t.co/o5fGBzwtn5
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) October 30, 2023
उमेश कुमार ने लिखा है- मेरी जान, मुझे याद है वो वक़्त जब कुछ लोग मुझे तेरे साथ खड़े होने तुझे गाली देने वाले मुझे गालियाँ दे रहे थे, पर मुझे पता था तू सिर्फ़ नेक और ईमानदार इंसान के साथ-साथ काबिल खिलाड़ी भी है, और आज तूने ख़ुद को तो साबित ही किया ही है, पर मेरे ऊपर कुछ लोगो द्वारा लगाये गये दाग भी धो दिये। मेरा गर्व मेरा शमी
Thanks bhai https://t.co/CS9Uiz1czX
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 2, 2023
भारत क्रिकेट बोर्ड के सचिव ने बधाई दी है.
Thank you so much ❤️ https://t.co/RIBZ40bwNL
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 2, 2023
विरेंद्र सहवाग ने लिखा है- हमारे देश के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले शमी हैं. उन्हें बधाई
Mohammed Shami , what a guy.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 2, 2023
A World Cup great, 45 wkts in 14 games is stunning. Our highest wicket taker in World Cup cricket. Deserves so much more credit than he gets. pic.twitter.com/b4TdDbTLwH
एक अन्य यूज़र ने लिखा है- शमी दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ हैं
Ben Stokes said, "Mohammed Shami is the best bowler of this World Cup. He's a phenomenal bowler". pic.twitter.com/WaPaBeiDNh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2023
यूसूफ पठान ने भी बधाई दी है
Congratulations to @MdShami11 on a spectacular performance! 14 wickets in just 3 games – absolutely unreal! Well done, brother. Keep shining! 🙌 #MohammedShami pic.twitter.com/YZZeV2OPKq
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) November 2, 2023
इसके अलावा सोशल मीडिया पर लाखों यूज़र्स ने शमी को बधाई और शुभकामनाएं दी है. शमी जिस विषम परिस्थितियों से गुजर रहे थे, उसके बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने साबित कर दिया कि वो एक नेक और सच्चे खिलाड़ी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं