
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाच-गाने से लेकर स्टंटबाजी और कॉमेडी तक हर तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. लाइक और व्यूज के चक्कर में आजकल बिना सिर-पैर का कंटेंट भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से परोसा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल ताजा वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. एक सीटी में कुकर से सौ के नीले-नीले नोट निकलने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स हैरान हैं तो वहीं कुछ लोग इस तरह का वीडियो नहीं बनाने की सलाह दे रहे हैं. वीडियो पर नेटिजन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
'रील्स का चक्कर है बाबू भैय्या'
महिमा यादव नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है. वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला गैस पर रखे कुकर में सिक्के डालती हुई दिखाई दे रही है. सिक्के के बाद महिला कुकर में पानी और नील डालकर ढक्कन लगा देती है. एक सीटी के बाद कुकर का ढक्कन खोलने के बाद कहानी में असली ट्विस्ट आता है. ढक्कन खोलते ही कुकर सौ रुपये के नीले-नीले नोटों से भरा हुआ दिखाई देता है. वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स पोस्ट पर कमेंट कर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
कौन कहता है कि महिलाओं का दिमाग घुटनों में होता है| ???????????????? pic.twitter.com/4TmrcnC0cO
— Mahima Yadav (@SinghKinngSP) May 17, 2025
'अच्छा है मैं अंधा हूं'
कुकर से नीले-नीले नोट निकलने वाले एक्स पर वायरल वीडियो से भी मजेदार उस पर यूजर्स के दिए गए कमेंट्स हैं. नेटिजन्स एक से बढ़कर एक मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "रील्स का चक्कर है बाबू भैय्या." दूसरे यूजर ने लिखा, "एक सीटी में आलू भी नहीं होता और यहां गांधी-छाप तैयार हो गई. कमाल है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अच्छा है मैं अंधा हूं." इस वीडियो को एक्स पर अब तक 6.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 1.5 हजार यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं