विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2015

ये लड़की बड़ी अंजानी है, सपना है, सच है, कहानी है...

बेंगलुरू : दुबली-पतली, गोरी और कॉन्वेंट में पढ़ी अच्छे परिवार की बहू की तलाश करने वाले यहां अप्लाई न करें, क्योंकि यह अनूठा मेट्रोमोनियल प्रोफाइल सचमुच बाकी सबसे अलग है।

जब 23 साल की इंदुजा पिल्लई के माता-पिता ने एक लोकप्रिय मेट्रोमोनियल साइट पर उसका प्रोफाइल डाला, तो उसकी पहली प्रतिक्रिया काफी खीझ से भरी थी, क्योंकि वह शादी करना ही नहीं चाहती। इसलिए उसने वहां से अपना प्रोफाइल हटाया और एक नई वेबसाइट marry.indhuja ही बना डाली, जिसमें उसने अपने बारे में इतनी ईमानदारी से बताया ताकि अधिकतर 'सुयोग्य' वर हतोत्साहित हो जाएं।

इंदुजा ने वेबसाइट में दिए अपने परिचय में लिखा, 'मैं चश्मा पहनती हूं और उसमें काफी बेवकूफ दिखती हूं। मैं फिजूलखर्च और खरीदारी की शौकीन बिलकुल नहीं हूं।' 'मसाला और ड्रामा मुझे कतई नापसंद हैं।' 'टीवी भी नहीं देखती। मैं पढ़ने की भी शौकीन नहीं हूं।'

'उसने साफ-साफ लिखा है, मैं महिलाओं जैसी महिला हूं ही नहीं, इसलिए शादी के लायक तो हरगिज नहीं हूं। और मैं कभी भी लंबे बाल नहीं रखूंगी।'

'जो भी सज्जन इसको अभी पढ़ रहे हैं, अगर आपमें इनमें से एक भी गुण नदारद है तो आप पास नहीं हो सकते। दाढ़ी वाला होना चाहिए, दुनिया देखने का शौकीन होना चाहिए। बच्चे से नफरत करने वालों को एक्स्ट्रा नंबर दूंगी। अच्छी आवाज, आकर्षक व्यक्तित्व, किसी भी मुद्दे पर आधा घंटा बातचीत करने में सक्षम होना चाहिए।'

यद्यपि यह चेतावनी ध्यान में रखें कि अगर आप अपनी हामी भेजने के बारे में सोच रहे हैं तो उसने आपको एक सलाह भी दी है। वह कहती है, 'अगर आपको लगता है कि आप योग्य हैं, मैं चाहूंगी कि आप एक बार फिर सोचें। अगर इसके बावजूद आप पक्का विचार बना चुके हैं तो मैं सलाह दूंगी कि आप इस वेबसाइट को अपने मां-बाप को दिखाएं। अगर इसके बाद भी आप आश्वस्त हैं तो मेरे जैसी किसी लड़की के साथ जिंदगी बिताने की कल्पना करके देखिए। अब बताइये दुविधा में हैं? 'x' क्लिक कीजिए और जो कर रहे थे, उस काम में लगे रहिए। अगर आश्वस्त हैं? तो फेसबुक पर मुझे संदेश भेजें या ट्वीट करें।'

शुरुआत में सोशल मीडिया पर इंदुजा की वेबसाइट की खूब तारीफ हुई। इंदुजा ने अपने ब्लॉग में लिखा कि उसकी वेबसाइट को दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 10 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।  इंदुजा ने यह भी लिखा है कि लोगों ने उसकी वास्तविकता को पसंद किया है। उन्होंने आत्मविश्वासी और आजाद ख्याल महिला की सही अंदाज में इज्जत की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदुजा पिल्लई, मेट्रोमोनियल, बेंगलुरु, Indhuja Pillai, Matrimonial Website, Bangalore, Wedding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com