विज्ञापन

ये ज्वालामुखी हर रोज उगल रहा है 5 लाख रु. का सोना, जिसे पाना नहीं है आसान, जानिए क्यों

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार एंटार्कटिका में स्थित Mount Erebus में करीब 138 एक्टिव वॉलकेनो स्थित है. जो बहुत सी गैस छोड़ते हैं. जिनसे हर रोज 80 ग्राम क्रिस्टलाइज्ड गोल्ड भी निकलता है.

ये ज्वालामुखी हर रोज उगल रहा है 5 लाख रु. का सोना, जिसे पाना नहीं है आसान, जानिए क्यों
ये ज्वालामुखी हर रोज उगल रहा है 5 लाख रु. का सोना, जानें कैसे

एंटार्कटिका में स्थित एक ज्वालामुखी बिलकुल फिल्म स्टोरी के किसी प्लॉट की तरह नजर आ रहा है. ये ज्वालामुखी हर रोज करीब 80 ग्राम गोल्ड डस्ट उगल रहा है. ये खबर पढ़ने के बाद अगर लगे, तो देर किस बात की है. झट से पहुंच कर ये लाखों की डस्ट कलेक्ट कर लेना चाहिए. तो, उन्हें बता दें कि ये इतना आसान नहीं. क्योंकि जहां ज्वालामुखी से ये गोल्ड डस्ट निकल रही है, वो जगह कई हजार फीट की ऊंचाई पर है. इस एक्टिव ज्वालामुखी का नाम है Mount Erebus. हाल ही में नासा ने  इससे जुड़ी ये हैरान करने वाली ये जानकारी शेयर की है.

हर रोज निकलता है 80 ग्राम सोना

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार एंटार्कटिका में स्थित Mount Erebus में करीब 138 एक्टिव वॉलकेनो स्थित है. जो बहुत सी गैस छोड़ते हैं. जिनसे हर रोज 80 ग्राम क्रिस्टलाइज्ड गोल्ड भी निकलता है. इस सोने की कीमत आंकी गई है छह हजार डॉलर. जो  इंडियन करेंसी में पांच लाख रु. के बराबर होते हैं. नेशनल एरोनोटिक्स और स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन अर्थ ऑब्जरवेटरी के मुताबिक Mount Erebus पर स्थित ज्वालामुखी रोज कई तरह की चीजें एमिट करते हैं. गोल्ड डल्ट उन्हीं में से एक है.

इतनी ऊंचाई पर है जगह

सोना उगलने वाले ये ज्वालामुखी करीब 12 हजार 448 फीट की ऊंचाई पर हैं. गोल्ड डस्ट जहां जाकर गिरती है वो जगह इनसे करीब 621 माइल्स की दूरी पर है. नासा (NASA) के मुताबिक ये ज्वालामुखी बहुत पतली क्रस्ट पर स्थित है. जिसकी वजह से धरती में मौजूद मोल्टन रॉक्स आसानी से बाहर आ जाती हैं. इन ज्वालामुखियों से बहुत सी गैस और भाप भी निकलती है. और, कभी कभी चट्टानी टुकड़े भी बाहर आते हैं. Mount Erebus दुनिया के एकदम दक्षिणी हिस्से पर स्थित ज्वालामुखी माना जाता है. Lamont Doherty Earth Observatory के Conor Bacon ने लाइव साइंस को बताया कि ये ज्वालामुखी साल 1972 से लगातार फट रहा है.

ये Video भी देखें: Bulandshahr में पवन ने UPSC Exam में 239वीं Rank हासिल कर कायम कर दी है एक मिसाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्या आप जानते हैं पंचामृत बनाने की सही विधि? विदेशी शेफ ने सिखाया शुद्ध देसी तरीका, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
ये ज्वालामुखी हर रोज उगल रहा है 5 लाख रु. का सोना, जिसे पाना नहीं है आसान, जानिए क्यों
आईफोन के हैं शौकीन, तो जाने किस देश में कितने दिन करना पड़ेगा काम? तब जाकर खरीद पाएंगे iPhone 16
Next Article
आईफोन के हैं शौकीन, तो जाने किस देश में कितने दिन करना पड़ेगा काम? तब जाकर खरीद पाएंगे iPhone 16
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com