विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2025

क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहे स्कैमर को महिला ने दिया ऐसा ‘ऑफर’ कि उड़ गए होश, ऐसी बजी बैंड कि कॉल काट कर हुआ रफूचक्कर

स्कैमर के ऑफ़र को अस्वीकार करने के बजाय, तान्या ने कुछ मजाक करने का फैसला किया और वॉयस मॉड्यूलेशन का इस्तेमाल करके कॉलर को ही कंफ्यूज कर दिया.

क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहे स्कैमर को महिला ने दिया ऐसा ‘ऑफर’ कि उड़ गए होश, ऐसी बजी बैंड कि कॉल काट कर हुआ रफूचक्कर
क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहे स्कैमर के साथ महिला ने किया मजाक

बेशक, लोन ऑफर करने वाले बैंकों से आने वाले स्पैम कॉल बेहद परेशान करने वाले होते हैं. हम सभी इस तरह के कॉल्स से बचना चाहते हैं, लेकिन एक वॉयस आर्टिस्ट ने स्पैम कॉलर के साथ ऐसा मजाक किया जो उसे हमेशा याद रहेगा. इंस्टाग्राम पर तान्या नांबियार ने स्पैम कॉलर से बात करते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया. क्लिप में, उन्हें एक बैंक से स्पेशल क्रेडिट कार्ड ऑफ़र का ऐड करने वाला कॉल आता है. हालांकि, ऑफ़र को अस्वीकार करने के बजाय, तान्या ने कुछ मजाक करने का फैसला किया और वॉयस मॉड्यूलेशन का इस्तेमाल करके कॉलर को ही कंफ्यूज कर दिया.

कॉलर को किया कंफ्यूज

वीडियो में खुद को बैंक प्रतिनिधि बता रहा शख्स पूछता है कि क्या वह ऑफ़र में रुचि रखती है, तो वॉयस आर्टिस्ट उसे सबक सिखाने के लिए उलटे उसी से पूछती हैं कि क्या वह अकेला है और किसी दोस्त की तलाश कर रहा है. फिर वह उससे कहती है कि अगर वह उससे बात करना चाहता है तो एक बटन दबाएं. इस समय कंफ्यूज होकर कॉलर एक बटन दबाता है. हालांकि, जैसे ही महिला मज़ाक करना जारी रखती है, स्पैम कॉलर कुछ अपशब्द बोलता है और अचानक कॉल काट देता है.

नीचे वीडियो देखें:

शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को लगभग 6 मिलियन व्यूज़ और 180,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों ने वीडियो को फनी बताया, जबकि अन्य लोगों ने कहा कि अगली बार जब उन्हें स्पैम कॉल आएगा, तो वे यही शरारत आज़माएंगे.

एक यूजर ने लिखा, "वे डिजिटल अरेस्ट स्कैमर्स आपको पैसे देकर खत्म कर देंगे." दूसरे ने लिखा, "मेरी हंसी फूट पड़ी. यह मजेदार है." तीसरे ने लिखा, "आपको शायद स्पैम कॉल पर एक सीरीज़ बनानी चाहिए.... DND हटा दें. वाकई यह हिट होगा."

भारत में भी साइबर अपराध के मामलों की संख्या में तेज वृद्धि देखी गई है. हाल ही में, लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंकुश बहुगुणा ने अपनी दर्दनाक आपबीती साझा की, जिसमें उन्हें स्कैमर्स ने 40 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कंटेंट क्रिएटर ने विस्तार से बताया कि कैसे उन्हें "डिजिटल अरेस्ट" में डाल दिया गया, दोस्तों और परिवार से अलग कर दिया गया और इस दौरान न केवल पैसे बल्कि उनकी मानसिक सेहत भी खराब हो गई.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com