विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. वह अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को अक्सर अपने बारे में अपडेट देते रहते हैं. रविवार को, क्रिकेटर (cricketer) ने अपने डोपेलगैंगर्स (doppelgangers) यानि की हूबहू अपनी ही तरह दिखने वाले लोगों के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने अपने फैंस को फोटो के साथ ये चैलेंज दिया कि वो पहचानकर बताएं कि इस तस्वीर में असली विराट कोहली कौन है? बस फिर क्या था, यूजर्स ने भी जवाब देने में ज़रा भी देर नहीं लगाई और अपने जवाब के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करने शुरु कर दिए.
Find the odd one out. pic.twitter.com/cJCpNGmQfP
— Virat Kohli (@imVkohli) February 20, 2022
आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में एक ही ग्रे सूट और सफेद स्नीकर्स पहने दस पुरुषों को दिखाया गया है. सभी ने एक जैसा हेयरस्टाइल भी किया हुआ है और क्रिकेटर ने अपने फॉलोअर्स को चैलेंज दिया कि वे उन्हें फोटो में पहचानें. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने जवाब देने शुरु कर दिए और देखते ही देखते मीम्स की बाढ़ सी आ गई.
सिलीगुड़ी के रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए को किया रेस्क्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं