विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2023

Virat Kohli ने शेयर की 10वीं की मार्कशीट, अंक देखकर यूज़र्स ने उठाए सवाल, कहा- मैथ में...

इस पोस्ट पर कई यूज़र्स के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपके कारण कई लोग प्रेरित हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- काफी प्रेरणा मिलती है. 10वीं की मार्कशीट देखकर अच्छा लग रहा है कि आप पढ़ाई में भी सही थे.

Virat Kohli ने शेयर की 10वीं की मार्कशीट, अंक देखकर यूज़र्स ने उठाए सवाल, कहा- मैथ में...

Virat Kohli 1oth Class Marksheet: मैदान पर चौके-छक्के लगाकर सबका दिल जीतने वाले कोहली ने सोशल मीडिया पर 10वीं की मार्कशीट शेयर की है. देखते ही देखते ये मार्कशीट वायरल हो गई है. इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर अपनी मार्कशीट शेयर की है. इसे देखने के बाद आप पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे. इस मार्कशीट को शेयर करते हुए किंग कोहली ने लिखा है- यह बेहद मज़ेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, वो आपके चरित्र व किरदार में सबसे अधिक जोड़ती हैं #LetThereBeSport. कू पर विराट कोहली ने 30 मार्च को ये पोस्ट शेयर की है, जिसे लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है.

देखें कू पोस्ट


किंग कोहली ने जो मार्कशीट शेयर की है, उसमें कुल 5 सब्जेक्ट हैं.  अंग्रेजी में इन्होंने 83 अंक पाए हैं, हिन्दी में 75 अंक, गणित में सबसे कम 51 अंक पाए हैं, विज्ञान में 55 अंक, सामाजिक विज्ञान में 81 अंक प्राप्त किया है, वैकल्पिक विषय में इन्होंने कुल 74 अंक प्राप्त किया है.

विराट कोहली देश और दुनिया के जानेमाने क्रिकेटर हैं. अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है. दुनिया के कई क्रिकेटर्स उनसे प्रभावित रहते हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर कर सबको चौंका दिया है.

इस पोस्ट पर कई यूज़र्स के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपके कारण कई लोग प्रेरित हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- काफी प्रेरणा मिलती है. 10वीं की मार्कशीट देखकर अच्छा लग रहा है कि आप पढ़ाई में भी सही थे.

वीडियो देखें- विराट कोहली आईपीएल 2023 सीजन शुरू होने से पहले एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Virat Kohli 10th Marksheet, Virat Kohli Marksheets, Virat Kohli Matric Marks, Virat Kohli Education, 10वीं की मार्कशीट, विराट कोहली की मार्कशीट, विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com