
Virat Kohli 10th Marksheet Viral: CBSE द्वारा हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर ने दोबारा तहलका मचा दिया है. यह तस्वीर है भारतीय क्रिकेट के लीजेंड विराट कोहली की 10वीं कक्षा की CBSE मार्कशीट की, जो 2004 की है. इस दस्तावेज़ को पहले IAS अधिकारी जितिन यादव ने 2023 में शेयर किया था, लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट से कोहली की रिटायरमेंट के बाद यह फिर से वायरल हो गई है.
कोहली की पुरानी मार्कशीट ने मचाया तहलका (Virat Kohli Marksheet)
मार्कशीट में दिख रहा है कि कोहली ने 600 में से 419 अंक हासिल किए थे. उन्होंने अंग्रेज़ी (83), सामाजिक विज्ञान (81) और हिंदी (75) में अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि गणित (51), साइंस और टेक्नोलॉजी (55) और इंट्रोडक्टरी IT (74) में औसत अंक मिले थे. जितिन यादव @Jitin_IAS ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "अगर केवल नंबर ही सब कुछ होते, तो आज पूरा देश उनके पीछे न खड़ा होता. जुनून और समर्पण ही असली कुंजी हैं."
यहां देखें पोस्ट
Had marks been the sole factor, the entire nation wouldn't be rallying behind him now.
— Jitin Yadav (@Jitin_IAS) August 9, 2023
Passion and Dedication are the key. @imVkohli pic.twitter.com/aAmFxaghGf
विराट की 10वीं की मार्कशीट वायरल (CBSE Board Result 2025)
इस बात ने सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल जीत लिया. एक यूजर ने लिखा, "कोहली के पास मार्कशीट थी, समर्पण था और आज वो हमारे देश का गौरव है." वहीं दूसरे ने कहा, "सफलता साइंस और मैथ से कहीं आगे है." एक और यूज़र ने लिखा, "अंक सिर्फ एक कागज़ पर लिखे नंबर होते हैं, असली मूल्य मेहनत और लगन में है."
विराट कोहली का भावुक टेस्ट रिटायरमेंट (Virat Kohli Class 10 CBSE Marksheet)
वहीं, इसी हफ्ते विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. उन्होंने एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "14 साल पहले जब पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बग्गी ब्लू कैप पहनी थी, तब कभी नहीं सोचा था कि ये सफर इतना खास होगा. टेस्ट फॉर्मेट ने मुझे परखा, तराशा और ज़िंदगी भर की सीख दी." कोहली ने आगे लिखा, "इस फॉर्मेट से अलग होना आसान नहीं है, लेकिन ये सही लगता है. मैंने इसे सब कुछ दिया और बदले में इससे बहुत कुछ पाया." गौरतलब है कि कोहली पहले ही T20 इंटरनेशनल से जून 2024 में संन्यास ले चुके हैं और अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं