Virat Kohli: विराट कोहली पूरी दुनिया में सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने टीम इंडिया को रिकॉर्ड कई बार जीत दिलाई है. विराट कोहली की कैप्टनशिप में भारत ने कई मैच अपने नाम किए हैं. वह आए दिन खबरों में रहते हैं, लेकिन इस बार की वजह थोड़ी अलग है. देश के फेमस क्रिकेटर और भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान ने अपने खेल करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट पढ़ाई में कैसे थे. उन्हें बोर्ड परीक्षा में कितने नंबर मिले थे. विराट को 10वीं, 12वीं में कितने पर्सेंटेज आए थे, नहीं तो बता दें कि इन दिनों विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की सीबीएसई कक्षा 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर जितिन यादव नामक एक आईएएस अधिकारी द्वारा साझा की गई थी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. विराट कोहली ने 10वीं कक्षा में जो अंक हासिल किए, उसने भी नेटिज़न्स को चौंका दिया.
आईएएस अधिकारी जितिन यादव ने विराट कोहली की 10वीं कक्षा की मार्कशीट पोस्ट की, जिसमें उनके सीबीएसई 10वीं कक्षा के अंकों का खुलासा किया गया. अधिकारी ने कैप्शन में लिखा, “अगर अंक ही एकमात्र कारक होते, तो पूरा देश अब उनके पीछे नहीं खड़ा होता. जुनून और समर्पण ही कुंजी है.''
Had marks been the sole factor, the entire nation wouldn't be rallying behind him now.
— Jitin Yadav (@Jitin_IAS) August 9, 2023
Passion and Dedication are the key. @imVkohli pic.twitter.com/aAmFxaghGf
UPJEE Polytechnic 2023 Result: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे जल्द, जानें संभावित तिथि
आईएएस अधिकारी द्वारा साझा की गई मार्कशीट के अनुसार, विराट कोहली को इंग्लिश और सोशल साइंस में 80 से अधिक अंक मिले, लेकिन गणित और विज्ञान में उन्हें केवल 51 और 55 नंबर मिले. विराट को औसत अंक मिले हैं, लेकिन आप वह किसी आईआईटीएन्स और आईआईएम वाले से ज्यादा सफल है. विराट की मार्कशीट से यह पता चलता है कि जरूरी नहीं कि कोई पढ़ाई में फिसड्डी है तो वह काबिल नहीं है. इसलिए जब भी किसी व्यक्ति की सफलता का आकलन करें तो केवल उसके नंबरों को नहीं बल्कि उसके कौशल को देखें. साथ ही इस बात को भी इस सफलता के लिए उसने कितनी कड़ी मेहनत की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं