Virat Kohli Grooves on Chaleya and Ainvayi Ainvayi Song: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs South Africa) के बीच विश्व कप के मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) छाए हुए हैं. इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने रविवार (5 नवंबर) को अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ दिया. बीता दिन हर भारतीय ने जश्न मनाया, जिसकी खुशी सोशल मीडिया पर देखते ही बन रही है. शतक जड़ने के बाद LIVE मैच के बीच किंग कोहली पत्नी अनुष्का के गाने (Virat Kohli Dance Video) का हुक स्पेट करते नजर आए. यही नहीं विराट कोहली ने शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप भी कॉपी किया.
यहां देखें वीडियो
Virat Kohli dancing on Anushka Sharma's movie song. pic.twitter.com/XQhlEwstQ4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 5, 2023
मैच के दौरान वाइफ अनुष्का के गाने पर थिरके विराट
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह डांस और हुक स्पेट का अवतार जमकर वायरल हो रहा है और खूब पसंद भी किया जा रहा है. देखा जाए तो अपने बर्थडे के दिन विराट कोहली ने शतक लगाकर फैंस को रिटर्न गिफ्ट भी दिया. बता दें कि ऐसा कर कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, मैच के बीच विराट कोहली अपनी पत्नि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के गाने ऐवईं ऐवईं (Ainvayi Ainvayi) पर डांस (dance) करते नजर आए. इस दौरान किंग कोहली (King Kohli Viral Video) ने अनुष्का के गाने का हुक स्पेट भी किया. इस बीच वहां मौजूद लोग टीम इंडिया के लिए चीयर करते नजर आए.
किंग कोहली ने किया शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप
यही नहीं मैच के दौरान विराट कोहली शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का सिग्नेचर स्टेप करते हुए छैलया सॉन्ग (Chaleya Song) गुनगुनाते हुए भी नजर आए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ किंग कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (IND Vs SA ODI World Cup 2023) के एक मुकाबले में 119 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की है. कोहली इसके बाद जब फील्डिंग के लिए आए तो उनका मस्तमौला अंदाज देखने को मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं