पढ़ें- हल्दी-मेहंदी से सगाई-फेरे तक, 25 Photos में देखें अनुष्का-विराट का Wedding Album
2013 में पहली मुलाकात
दोनों की पहली मुलाकात 2013 में एक शैम्पू एड के दौरान हुई. जहां दोनों ने ये एड शूट किया. उस वक्त कोहली भी शानदार फॉर्म में थे और अनुष्का की फिल्में हिट हो रही थीं. दोनों अपनी-अपनी फील्ड में पांव जमा चुके थे.
पढ़ें- विराट कोहली या अनुष्का शर्मा, जानिए कौन है दोनों में ज्यादा पढ़ा-लिखा
As a fan who love Virat and Anushka, it's an emotional moment for all of us. It all started on set of a TVC shoot and today they are reportedly married. We just don't know how to express our happiness.
— Virushka FC™ (@VirushkaWorld) December 11, 2017
Congratulations @imVkohli and @AnushkaSharma #Virushka #VirushkaWEDDING pic.twitter.com/O0zdk01fN3
फिर शुरू हुआ मुलाकातों का दौर
एड शूट के बाद दोनों को कई जगह साथ देखा गया. लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त बताया. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का रिलेशनशिप चर्चा में तब आया जब 2014 में साउथ अफ्रीका टूर खत्म करके विराट कोहली सीधे अनुष्का से मिलने उनके घर पहुंचे. अनुष्का भी विराट कोहली को सपोर्ट करने 2014 में न्यूजीलैंड पहुंची थीं. 2014 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी स्टेडियम में अनुष्का शर्मा नजर आई थीं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बटौरी विराट कोहली के फ्लाइंग किस ने. जब श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 को उन्होंने शतक जड़कर अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दिया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
पढ़ें- इस 5 स्टार होटल में होगा विराट-अनुष्का का रिसेप्शन, अंदर से दिखता है इतना शानदार
दोनों को फिर इंडियन सुपर लीग में भी देखा गया था. जहां वो स्टैंड्स में साथ बैठे स्पॉट हुए थे. बता दें, विराट एफसी गोवा टीम के मालिक भी हैं. टीम को सपोर्ट करने वो आए थे.
पढ़ें- इस क्रिकेटर ने किया था विराट को सरेआम प्रपोज, ऐसा किया ट्वीट कि लोग बोले- कोई बात नहीं बहन
ADORABLE! @imVkohli and @AnushkaSharma dancing at @ImZaheer and @sagarikavghatge's wedding reception last night pic.twitter.com/S6P6r4DwcQ
— Virushka FC™ (@VirushkaWorld) November 28, 2017
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में जब अनुष्का शर्मा परफॉर्म करने पहुंची थीं तो विराट कोहली की ब्लशिंग करती फोटो काफी वायरल हुई थी. दोनों युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में साथ नजर आए थे. यही नहीं हालही में वो जहीर खान-सागरिगा घटगे की रिसेप्शन पार्टी में नजर आए थे जहां विराट और अनुष्का ने खूब डांस किया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
पढ़ें- सगाई में अंगूठी पहनते ही शर्माए कोहली, रोमांटिक म्यूजिक के बीच किया HUG
फिर हुआ आलोचना का सामना
दोनों को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. 2014 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर थी तो उस वक्त अनुष्का सपोर्ट करने पहुंची थीं. लेकिन उस वक्त विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. विराट कोहली जल्दी आउट होते नजर आ रहे थे. जिसके बाद विराट कोहली और अनुष्का को आलोचना का सामना करना पड़ा था. यही नहीं 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थीं तो सिडनी स्टेडियम में अनुष्का मैच देखने पहुंची थीं और उस मैच में भी विराट जल्दी आउट हो गए थे. 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जिसके बाद फिर आलोचकों ने दोनों की खूब आलोचना की. जिसके बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम फोटो डालकर सरेआम अनुष्का शर्मा को सपोर्ट किया था.
...और टूट गए विराट कोहली
2016 की शुरुआत में विराट कोहली ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में 'Heartbroken' लिखा था. लेकिन कुछ ही देर में फोटो डिलीट कर दी. लेकिन बाद में लोगों से माफी मांगते हुए वापिस फोटो डाली थी.
फिर पटरी पर आई लव स्टोरी
दोनों के बीच फिर दूरियां कम हुईं और दोनों साथ नजर आए. कई बार उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुष्का को साथ में रहने के लिए शुक्रियादा अदा किया. मर्दर्स डे पर उन्होंने अनुष्का के लिए काफी इमोश्नल मैसेज भी लिखा था. जिसके बाद तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो तक लगा दी थी. दोनों को फिर कई ईवेंट्स में साथ देखा गया.
Today we have promised each other to be bound in love for ever. We are truly blessed to share the news with you.This beautiful day will be made more special with the love and support of our family of fans & well wishers. Thank you for being such an important part of our journey. pic.twitter.com/aobTUwMNAK
— Virat Kohli (@imVkohli) December 11, 2017
फिर इटली में हुई शादी
काफी उतार चढ़ाव के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. दोनों ने इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो रिज़ॉर्ट में शादी की. 21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज रिसेप्शन पार्टी होगी. मुंबई में अनुष्का के बॉलीवुड के करीबी दोस्तों के लिए 26 दिसंबर को पार्टी रखी गई है. शादी के बाद अनुष्का और विराट साउथ अफ्रीका रवाना हो रहे हैं जहां वो टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा बनेंगे और अनुष्का उनके साथ यहां न्यू ईयर मनाएंगीं.
देखें वीडियो: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रचाई शादी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं