साल 2020 में कई लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहा. कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन रहा. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह साल अच्छा माना जा सकता है, क्योंकि उनको इस साल गुड न्यूज मिली. वो जनवरी 2021 में पिता बनने जा रहे हैं. अगस्त को उन्होंने यह न्यूज अपने फैन्स को ट्विटर पर सुनाई, तो लोगों ने पोस्ट को खूब पसंद किया. ट्विटर इंडिया ने 2020 का सबसे ज्यादा लाइक (Most Liked Tweet of 2020) किया गया ट्वीट का ऐलान किया. यह विराट कोहली (Virat Kohli) का यही ट्वीट था.
तस्वीर में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली नजर आ रहे हैं. सामने खड़े होकर अनुष्का बेबी बम्प फ्लॉन्ट कर रही हैं और विराट कोहली पीछे स्माइल कर रहे हैं. इस पोस्ट को 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले. विराट कोहली ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'अब हम तीन होने वाले हैं. जनवरी 2021 में आ रहा है.'
The most Liked Tweet of 2020
— Twitter India (@TwitterIndia) December 8, 2020
2020 का सबसे ज्यादा लाइक किया गया ट्वीट
2020ம் ஆண்டின்அதிகம் லைக் செய்யப்பட்ட டுவீட் pic.twitter.com/lMN18Z5KEd
अनुष्का शर्मा, जो आखिरी बार शाहरुख खान के साथ ज़ीरो में दिखीं थी. उन्होंने 2017 में विराट कोहली से शादी की थी. बता दें, विराट कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं. बीसीसीआई ने उनको जनवरी में पेटरनिटी लीव दी है. दो टेस्ट मैच खेलने के बाद वो वापिस भारत लौट आएंगे.
ट्विटर ने खेल में सबसे ज्यादा बार यूज हुए हैशटैग की सूची भी जारी की है. जिसमें पहले नंबर पर #IPL2020 है. दूसरे नंबर पर #WhistlePodu और तीसरे नंबर पर #TeamIndia है.
Sports or movies? Why fight or choose, you don't need a remote control on Twitter
— Twitter India (@TwitterIndia) December 8, 2020
खेल या फिल्में? लड़ना या चुनना ही जरूरी क्यों हो, आपको ट्विटर पर रिमोट कंट्रोल की जरूरत नहीं है pic.twitter.com/zgzixgDKgv
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं