
सोशल मीडिया पर कई बार बेजुबान जानवरों के ऐसे जबरदस्त अंदाज देखने को मिलते हैं, जिन्हें बस देखते ही रहने का मन करता है. डॉग और कैट के क्यूट वीडियोज़ हों या फिर जानवरों की इंसानों से इमोशनल बॉन्डिंग, ये सभी वीडियोज सीधे दिल को छूते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपके साथ है ऐसा प्यारा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में आपको बर्ड ब्रिगेड का डिसिप्लिन और लाजवाब परेड देखने को मिलेगी.
यहां देखिए वीडियो
Meanwhile in Denmark.. ???? pic.twitter.com/7XK7q5BqiV
— Buitengebieden (@buitengebieden_) April 5, 2022
देखें बर्ड ब्रिगेड की ये जबरदस्त परेड
इन दिनों सोशल मीडिया पर बर्ड ब्रिगेड का एक जबरदस्त वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गीज़ (Geese) यानि हंसों का एक समूह पूरे डिसिप्लिन के साथ बीट पर परेड करता हुआ नजर आ रहा है. ये वायरल वीडियो डेनमार्क का बताया जा रहा है, जहां हंसों की परेड को सीटी बजाते हुए एक महिला लीड करती हुई देखी जा सकती है. इसी के साथ बर्ड ब्रिगेड के पीछे एक महिला ड्रम बजाते हुए भी नजर आ रही है. वीडियो में ये बर्ड ब्रिगेड पूरे अनुशासन और अपने सधे हुए कदमों के साथ शानदार परेड करते हुए हर किसी का दिल जीत रही है. उस स्ट्रीट पर मौजूद हर कोई इस खूबसूरत नजारे का साक्षी बनते हुए नजर आ रहा है. ढोल की थाप पर कलहंस एक-दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे हैं. यकीनन परेड तो आपने भी कई देखी होंगी लेकिन बर्ड ब्रिगेड की ये परेड अपने आप में बेहद ख़ास है.
'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर थिरकीं महिला IAS, सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पुल
वीडियो को देख लोगों को मिल रही है पॉजिटिव वाइब
अक्सर जानवरों और पक्षियों के क्यूट वीडियोज़ पोस्ट करने वाले 'Buitengebieden' के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इस जबरदस्त वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मीनवाइल इन डेनमार्क'. बस कुछ ही घंटों में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक मिलियन न्यूज़ मिल चुके हैं. इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्यार की बारिश कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अंधेरों से भरी इस दुनिया में इस वीडियो के जरिये पॉजिटिविटी देने के लिए शुक्रिया.' तो वहीं दूसरे ने लिखा कि, 'ऐसी ही दुनिया में हम रहना चाहते हैं.'
मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं