विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

Viral Video: जब 'मासूम चोर' प्रिंस हैरी की नाक के नीचे से चुरा ले गई उनका सामान...

इन्विक्टस गेम्स के दौरान दिखी एमिली हेनसन नामक 'शातिर चोरनी', जो शक्ल देखते ही आपका दिल भी ठीक उसी तरह जीत लेगी, जिस तरह इसने प्रिंस हैरी का दिल जीता...

Viral Video: जब 'मासूम चोर' प्रिंस हैरी की नाक के नीचे से चुरा ले गई उनका सामान...
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी के पॉपकॉर्न चुराने वाली एमिली हेनसन... (फोटो : AFP)
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आप ब्रिटेन के शाही परिवार के किसी सदस्य की नाक के नीचे से उनका कोई सामान चुराकर ले जा सकते हैं... लेकिन इन्विक्टस गेम्स के दौरान ठीक ऐसा ही किया एमिली हेनसन नामक मासूम और खूबसूरत 'शातिर चोरनी' ने, जो शक्ल देखते ही आपका दिल भी ठीक उसी तरह जीत लेगी, जिस तरह इसने प्रिंस हैरी का दिल जीता...
 

जी हां, एमिली हेनसन कुल दो साल की है, और 27 सितंबर को सिटिंग वॉलीबॉल फाइनल्स ईवेंट के दौरान वह प्रिंस हैरी के साथ वाली सीट पर अपनी मां हेली हेनसन की गोद में बैठी थी... प्रिंस उस वक्त अपने साथ मौजूद शख्स से बातें भी कर रहे थे, और इसी बीच एमिली उनके हाथ में मौजूद पॉपकॉर्न के पैकेट में से लगातार पॉपकॉर्न निकालकर खाती रही, जब तक राजकुमार को इस 'चोरी' की ख़बर नहीं लग गई...
 
prince harry popcorn

फोटो : AFP


अफगानिस्तान में वर्ष 2011 में आईईडी विस्फोट में अपने दोनों पांव गंवा चुके पूर्व रॉयल इंजीनियर डेविड हेनसन की बेटी एमिली अपनी मां हेली के साथ ईवेंट में पहुंची थी, और उसने प्रिंस हैरी के साथ-साथ इस वायरल वीडियो के ज़रिये दुनियाभर के लाखों दिलों को भी जीत लिया...
 
prince harry popcorn

फोटो : AFP


इस वीडियो को दुनियाभर के ट्विटर यूज़र इतना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं कि अब तक इसे लगभग 12,000 लाइक मिल चुके हैं, और 5,700 से भी ज़्यादा बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है... यूज़र इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिनका मुलाहिज़ा आप भी फरमाएं...
 
 
 

वैसे, प्रिंस हैरी आमतौर पर चर्चा में बने ही रहते हैं... हाल ही में वह पांच साल की एक बच्ची के साथ उसकी मिनी कार में सवार दिखाए दिए थे, और उस वक्त भी बच्चों के प्रति लगाव को लेकर राजकुमार को बेहद पसंद किया गया था...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: