विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

वायरल वीडियो : जब 40 फुट ऊंची लहर 'निगल' गई रस्सी पर करतब करती लड़की को...

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खतरनाक रूप अख्तियार करती जा रही लहरों के बीच कोराली बेहद भयावह स्थिति में रस्सी पर अपना संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रही है कि तभी लगभग 40 फुट ऊंची एक लहर बेहद खतरनाक गति से उसे अपनी चपेट में ले लेती है, और पूरी तरह 'लील' जाती है...

वायरल वीडियो : जब 40 फुट ऊंची लहर 'निगल' गई रस्सी पर करतब करती लड़की को...
हिन्द महासागर में रीयूनियन आईलैंड पर ऊंची-ऊंची लहरों ने कोराली जिरॉल्ट की जान लगभग ले ही ली थी...
नई दिल्ली: हिन्द सहासागर के एक चट्टानी हिस्से में दो पहाड़ी चोटियों के बीच झूलती एक रस्सी पर करतब दिखाना कोराली जिरॉल्ट को भारी पड़ने वाला था, और उसकी जान लगभग चली ही गई थी... लेकिन कहते हैं न, जाको राखे साइयां... रीयूनियन आईलैंड में दो चोटियों के बीच लगभग 31 मीटर की दूरी को रस्सी पर चलते हुए पार करने का धड़कनों को रोक देने वाला कारनामा करती कोराली जिरॉल्ट जब रस्सी के बीच पहुंची, अचानक समुद्र अशांत हो गया, और प्राण सुखा देने वाली ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं...

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खतरनाक रूप अख्तियार करती जा रही समुद्री लहरों के बीच कोराली बेहद भयावह स्थिति में रस्सी पर अपना संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रही है कि तभी लगभग 40 फुट ऊंची एक लहर बेहद खतरनाक गति से उसे अपनी चपेट में ले लेती है, और पूरी तरह 'लील' जाती है... कोराली जिरॉल्ट के लहर द्वारा निगल लिए जाने के बाद हर देखने वाले की सांस एकदम रुकने की कगार पर पहुंच जाती है, क्योंकि वीडियो शूट कर रही उसकी मित्र का भी संतुलन बिगड़ जाता है, और कैमरा हिलने लगता है, क्योंकि लहर का असर उस चट्टान तक हुआ, जिस पर खड़ी होकर वह शूटिंग कर रही है...

लेकिन कुछ ही पल के बाद जब लहर शांत होकर नीचे गिर जाती है, कोराली रस्सी पर मौजूद नज़र आने लगती है, और सांस में सांस आती है...

आइए, आप भी देखिए, मौत के मुंह से निकल आने की कोराली की दास्तान...



वैसे, इस वीडियो के अलावा कोराली की खुशकिस्मती की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती जा रही हैं...
 
 
 


समाचारपत्र 'डेली मेल' के अनुसार, पेशेवर स्लैकलाइनर (रस्सी पर करतब करने वाली) 26-वर्षीय कोराली जिरॉल्ट का कहना है कि अगर वह लहर के 'हमले' के वक्त रस्सी पर खड़ी हुई होती, तो नतीजा बेहद भयंकर रहा होता...

अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com