विज्ञापन

आप भी हैं गन्ने के जूस के शौकीन? तो एक बार पहले जरूर देख लें ये VIDEO

गर्मी में राहत देने वाला गन्ने का रस इन दिनों एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में है, जिसमें एक दुकानदार गन्ने को गंदे नाले के पानी से धोते हुए दिख रहा है.

आप भी हैं गन्ने के जूस के शौकीन? तो एक बार पहले जरूर देख लें ये VIDEO
नाले के पानी से धोया गन्ना, वीडियो वायरल होने के बाद लोग बोले- ज़हर परोस रहे हैं

Ganne Ka Juice: गर्मी का मौसम आते ही गन्ने का रस लोगों की पहली पसंद बन जाता है, लेकिन हाल ही में सामने आए एक चौंकाने वाले वीडियो ने इस ठंडे पेय की साफ-सफाई पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. वायरल वीडियो में एक दुकानदार सड़क किनारे गन्ने को साफ पानी की बजाय खुले नाले के गंदे पानी से धोता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गन्ने को जिस पानी से धोया जा रहा है, उसमें कचरा, झाग और कीचड़ तैरता हुआ दिख रहा है. यही गन्ना बाद में मशीन में डालकर रस निकालने के लिए इस्तेमाल होता है, जिसे ग्राहक बड़े चाव से पीते हैं.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग (Ganna Dhone Ka Viral Video)

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई है. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यूजर्स इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने इसे खुलेआम ज़हर परोसने जैसा बताया. कुछ यूजर्स ने प्रशासन से ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं कुछ ने लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी है.

यहां देखें वीडियो

स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा (Gande Paani Se Dhoya Ganna Viral Video)

चिकित्सकों और विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के अस्वच्छ तरीके से बना गन्ने का रस सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे पेट की बीमारियां, टायफाइड, फूड पॉइजनिंग और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. वीडियो ने सड़क किनारे बिकने वाले खानपान की वस्तुओं की स्वच्छता पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है.

ग्राहकों को सतर्क रहने की ज़रूरत (Sugarcane Washed in Dirty Drain Water)

इस घटना ने साफ कर दिया है कि गर्मियों में ठंडा पेय लेने से पहले उसकी सफाई पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है. स्थानीय प्रशासन को भी ऐसे मामलों पर नजर रखनी चाहिए ताकि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो सके.

ये भी पढ़ें: - बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: