
24 फरवरी को पंडोरा केक शॉप ने अपने फेसबुक पेज से इस वीडियो को शेयर किया था,
हांगकांग:
अगर वीकेंड पर किसी बात को लेकर आपका मूड खराब है तो छोटे से ट्रक का वीडियो देखकर शायद, थोड़ा अच्छा महसूस करेंगे. यूं तो इस वीडियो में कुछ खास नहीं, लेकिन जब आप इसे पूरा देख लेंगे तो बिल्कुल ही हैरान हो जाएंगे. 24 फरवरी को पंडोरा केक शॉप ने अपने फेसबुक पेज से इस वीडियो को शेयर किया था, जिसे जो जिसे अब तक 23,349 लोग शेयर कर चुके हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो को 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है. इसके अलावा इसपर 12 हजार से ज्यादा रिक्शन आ चुके हैं.
वीडियो जब शुरू होता है तो लगता है यह रिमोट से चलने वाला ट्रक का खिलौना है. आप देखेंगे कि एक लाल रंग के खिलौना कार और पीले रंगे खिलौने ट्रक का आमना-सामना हो जाता है. कार को देखकर ट्रक अपना रास्ता बदल लेता है. तभी वीडियो में एक लड़की दिखती है. वह ट्रक में लदे बुरादे को चखते हुए दिखती है. इसके बाद यह वीडियो आपको हैरत में डाल देगा. एक लड़की ब्लेड लेकर ट्रक को काटने लगती है. दरअसल, खिलौना दिख रहा यह ट्रक एक केक है. जिसे काटते हुए दिखाया गया है.
इसी पेज से शेयर किए गए दूसरे वीडियो में ट्रक का अगला हिस्सा काटकर उसे दोबारा चलते हुए दिखाया गया है. दूसरे वीडियो पर भी करीब 12 हजार रिएक्शन हैं और 14 हजार से ज्यादा शेयर हुए हैं.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो हांगकांग के बेकरी हाउस का है.
वीडियो जब शुरू होता है तो लगता है यह रिमोट से चलने वाला ट्रक का खिलौना है. आप देखेंगे कि एक लाल रंग के खिलौना कार और पीले रंगे खिलौने ट्रक का आमना-सामना हो जाता है. कार को देखकर ट्रक अपना रास्ता बदल लेता है. तभी वीडियो में एक लड़की दिखती है. वह ट्रक में लदे बुरादे को चखते हुए दिखती है. इसके बाद यह वीडियो आपको हैरत में डाल देगा. एक लड़की ब्लेड लेकर ट्रक को काटने लगती है. दरअसल, खिलौना दिख रहा यह ट्रक एक केक है. जिसे काटते हुए दिखाया गया है.
इसी पेज से शेयर किए गए दूसरे वीडियो में ट्रक का अगला हिस्सा काटकर उसे दोबारा चलते हुए दिखाया गया है. दूसरे वीडियो पर भी करीब 12 हजार रिएक्शन हैं और 14 हजार से ज्यादा शेयर हुए हैं.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो हांगकांग के बेकरी हाउस का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं